VIDEO: लग्जरी गाड़ियां, रफ्तार और छत-गेट पर बैठे छात्र, फेयरवेल पार्टी के नाम पर नाबालिगों ने मैहर में निकाली रैली

मैहर में फेयरवेल पार्टी के नाम पर नाबालिग छात्रों ने लग्जरी कारों की रैली निकालकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. छात्र चलती गाड़ियों की छतों और दरवाजों पर बैठकर स्टंट करते दिखे. वाहन भी नाबालिग चला रहे थे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

फेयरवेल पार्टी के नाम पर मैहर में नाबालिग छात्रों ने वाहनों की रैली निकाल दी. इस दौरान वे लग्जरी कारों को खुद ड्राइव करते हुए नजर आए, इस दौरान कई छात्र गाड़ियों की छत और दरवाजों पर बैठे दिखे. उन्होंने जमकर हुड़दंग मचाया और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गुजर गए.

यह सभी छात्र सांदीपनी शासकीय विद्यालय के बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रों द्वारा कई वाहनों की रैली निकाली गई. इस दौरान कुछ युवक चलती कारों की छतों पर बैठे दिखाई दिए, तो कुछ तेज रफ्तार वाहनों के दरवाजों से लटककर स्टंट करते नजर आए. सड़क पर इस तरह का लापरवाह और खतरनाक व्यवहार न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन था, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता था.

हैरानी की बात यह रही कि इस रैली में शामिल कई वाहन नाबालिग छात्रों द्वारा चलाए जा रहे थे. बिना लाइसेंस और बिना सुरक्षा नियमों का पालन किए वाहन चलाना कानूनन अपराध है, इसके बावजूद छात्रों में न तो कानून का डर नजर आया और न ही पुलिस कार्रवाई का कोई खौफ. पूरे घटनाक्रम को किसी राहगीर ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Shambhavi Pathak: आंसू-दर्द और आखिरी दुलार की 10 तस्वीरें, कैप्टन पोती के चरणों में बूढ़ी दादी ने टेक दिया माथा

Advertisement

कार्रवाई की उठी मांग

वीडियो वायरल होते ही शहर में चर्चा का माहौल बन गया और लोगों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब शहर की सड़कों पर खुलेआम इस तरह का हुड़दंग चल रहा था, तब यातायात पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस कहां थी. यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो इस तरह की अराजकता को रोका जा सकता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई भी छात्र या युवा ऐसा करने की हिम्मत न कर सके.

Success Story: पहले 0.25 नंबर से इंटरव्यू में चूकी, फिर इस ट‍िप्‍स से लाई 41वीं रैंक, क्रिमिनल लॉयर से जज बनी मुस्कान की कहानी

Advertisement