इंदौर के अस्पताल में चूहों ने कुतर दिए 2 नवजातों के हाथ, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप तो भागे-भागे पहुंचे डॉक्टर, जांच के आदेश

Indore Rats Attack on Newborn: मध्य प्रदेश के इंदौर के सरकारी अस्पताल में चूहों का आतंक सामने आया है. चूहों ने दो नवजात बच्चों के हाथ कुतर दिए हैं. इस घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Maharaja Yeshwantrao M. Y Hospital: इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (Maharaja Yeshwantrao M. YHospital) में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतर दिए. जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. दोनों बच्चों को जन्म के तुरंत बाद दो-तीन दिन पहले NICU में भर्ती किया गया था. रविवार को पहली घटना हुई थी, जबकि सोमवार को दूसरी घटना सामने आई. स्टाफ ने तुरंत वरिष्ठ डॉक्टरों को सूचना दी और सीनियर डॉक्टर यूनिट में पहुंचे. बच्चों का तत्काल इलाज शुरू किया गया और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया.

एमवाय अस्पताल NICU में चूहों ने नवजातों के कुतर दिए हाथ 

दरअसल, रविवार को पहली बार एक नवजात पर चूहे ने हमला किया था, जिसके बाद उसका इलाज शुरू कर दिया गया. सोमवार को दूसरी घटना सामने आने के बाद स्टाफ ने वरिष्ठ डॉक्टरों को जानकारी दी. इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं अस्पताल प्रशासन ने जांच का आदेश दिया. बता दें कि एमवायएच की गिनती सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में होती है.

अस्पताल में मचा हड़कंप

सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव ने बताया कि अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल आखिरी बार पांच साल पहले हुआ था. नवजातों के परिजन अक्सर खाने की सामग्री वार्ड तक ले आते हैं, जिससे चूहों की संख्या बढ़ रही है. 

अस्पताल कर्मचारियों को दिए गए निर्देश 

उन्होंने ने बताया कि एमवायएच के कर्मचारियों को ताकीद की गई है कि वो अस्पताल में पूरे 24 घंटे निगरानी बनाए रखें ताकि आइंदा ऐसी घटना न हो. एमवायएच की खिड़कियों पर लोहे की मजबूत जालियां लगवाई जा रही हैं और मरीजों के तीमारदारों से कहा गया है कि वे बाहर से खाने-पीने का सामान लेकर अस्पताल के वॉर्ड में न आएं, क्योंकि ये चीजें चूहों को आकर्षित करती हैं.

Advertisement

पूरे अस्पताल और आसपास चूहों की काफी भरमार

डॉ. ब्रजेश लाहोटी ने कहा कि पूरे अस्पताल और आसपास चूहों की काफी भरमार है. स्टाफ को सतर्क रहने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. NICU में चूहों की आवाजाही रोकने और बड़े स्तर पर पेस्ट कंट्रोल कराने की योजना बनाई जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि नवजातों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और उनके परिजनों को फिलहाल डर न लगे इसलिए उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़े: साहस को सैल्यूट: बिजली कर्मचारियों ने 10 फीट गहरे पानी में उतरकर बदले इनसुलेटर

ये भी पढ़े: Vidisha: अस्पताल बने लूट का अड्डा, सड़क पर जन्म लेने को मजबूर मासूम... डॉक्टर समेत 5 कर्मचारियों को थमाया नोटिस

Advertisement