Sadhvi Harsha Richhariya: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में इन दिनों एक नाम बहुत सुर्खियों में हैं और वो नाम है साध्वी हर्षा रिछारिया. महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी के खिताब से नवाजी जा चुकी हर्षा रिछारिया हरिद्वार में अकेले रहती हैं, लेकिन वह मूलरूप से भोपाल की रहने वाली हैं और उनका पूरा परिवार आज भी भोपाल में ही रहता है.
भोपाल में बुटीक चलाती हैं हर्षा की मां किरण रिछारिया
महाकुंभ में साध्वी की वेशभूषा में वायरल हो रही हर्षा रिछारिया की मां किरण रिछारिया भोपाल में हर्षा के नाम से ही बुटीक चलाती हैं, जबकि हर्षा रिछारिया के पिता दिनेश रिछारिया एक प्राइवेट बस में कंडक्टर (परिचालक) हैं. वहीं, हर्षा का एकलौता भाई कपिल रिछारिया एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं.
कैसी है अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई फ्लैट की सुरक्षा, रात में कैसे घुसे चोर?
भोपाल में रहने वाली मां ने कहा, 'मेरी बेटी साध्वी नहीं है'
NDTV से बातचीत में हर्षा की मां किरण रिछारिया ने बताया कि, हर्षा साध्वी नहीं है, वह साध्वी बनेगी भी नहीं. मूल रुप से बुंदेलखंड के झांसी का रहने वाली हर्षा ने भोपाल में ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की है. फिलहाल, हर्षा परिवार से अलग अकेले हरिद्वार में रहती हैं. कहा जाता है कि उन्होंने कैलाश नंद गिरी महाराज से गुरुदीक्षा ली है.
Dangerous Love: पिता ने जिस बेटी को गोली मारी उसका आखिरी वीडियो, कहा- मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं पर...
हर्षा ने हरिद्वार में कैलाश नंद गिरी महाराज से ली है गुरुदीक्षा
अपने गुरु के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंची हर्षा रिछारिया की मां ने बताया कि साध्वी बनने से पूर्व हर्षा स्टेज एंकरिंग का काम करती थी. अहमदाबाद से योगा में ट्रेनिंग ले चुकी हर्षा रिछारिया ग्रेजुएट हैं. हर्षा की मां का कहना है कि आज हर्षा चर्चा में है, यह महादेव की कृपा है.
युवाओं को सनातन से जोड़ने और धर्म से जुड़े काम करेंगी हर्षा
मां किरण रिछारिया ने कहा कि हर्षा अब स्टेज एंकरिंग नहीं करेगी, बल्कि युवाओं को सनातन से जोड़ने के लिए और धर्म से जुड़े काम करेंगी. सर्वांगीण समृध्दि समाज उत्थान समिति NGO से जुड़ी हर्षा रिछारिया NGO में पूजन सामग्री भी बनाती है..हर्षा के घर पर ही इसकी पैकिंग भी होती है.
पड़ोसन से थी खुन्नस, मरोड़ दी 28 कबूतरों की गर्दन, तड़प-तड़प कर बेजुबानों ने दी जान!
पिता बोले, पहले भी हर्षा के फैसले से खुश थे और अभी भी हैं
हर्षा के पिता दिनेश रिछारिया कहते हैं कि, हमने अपनी बेटी को कभी कुछ करने से नहीं रोका, हमेशा उसका साथ दिया है, हम इसके पहले भी हर्षा के फैसले से खुश थे और अभी भी खुश हैं. वहीं, हर्षा रिछारिया की शादी पर पूछने पर पिता ने कहा कि, 'अभी शादी की कोई प्लानिंग नही है.'
ये भी पढ़ें-कमाल है! बिना कुछ चुराए घर से बैरंग लौट गया चोर, फिर भी महिला थाने पहुंच गई, जानें वजह?