Illegal Horḍings In MP: मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर में होर्डिंग्स गिरने की दर्दनाक घटना के बाद पूरे देश में अवैध होर्डिंग्स (Illegal hoardings) की चर्चा शुरू हो गई. सतना शहर में भी तमाम स्थानों पर खतरे के बीच होर्डिंग लगाई गई थी. जब इस मामले को लेकर मुआयना किया तो पाया गया कि हादसे के बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से, अवैध होर्डिंग हटवा दी गई है. हालांकि फ्रेम अभी भी कई जगह लगे हुए हैं. कई हाइराइज बिल्डिंग और हाईवे के किनारों पर होर्डिंग लगी हुई हैं. इन दिनों सतना में आंधी तूफान का दौर जारी है, ऐसे में यह होर्डिंग्स खतरनाक साबित हो सकती है.
मुंबई के घाटकोपर से क्या लेंगे सबक?
बता दें कि अवैध होर्डिंग का मुद्दा मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुई घटना के बाद चर्चा में आया है, बीते सोमवार को यहां तेज आंधी की वजह से होर्डिंग गिर गई. जिससे 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 74 लोग घायल हो गए हैं. आधिकारिक जांच में पता चला कि मुंबई के घाटकोपर इलाके में लगी होर्डिंग अवैध थी.
इंदौर में भी बिछा है, अवैध होर्डिंग का जाल
मध्य प्रदेश (Madhyapradesh News) के इंदौर शहर में भी होर्डिंग को लेकर आमजन की जान आफत में है, मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में भी मुंबई की तरह बेतहाशा होर्डिंग लगे हुए हैं. शहर के बीचो-बीच रीगल चौराहे पर एक तरफ नगर निगम तो दूसरी तरफ रेलवे ने अपने बड़े-बड़े होर्डिंग लगा रखे हैं.
ये भी पढ़ें- किरण राज लक्ष्मी कैसे बनीं माधवी राजे सिंधिया? जानें राजमाता का नेपाल राजघराने से क्या है संबंध