MP Weather Alert : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather Alert) में मौसम की मार से किसान बेहद परेशान है. ओले पाले से हुई फसल की बर्बादी और आंधी तूफान के साथ चलते किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. ऐसे ही धनवार के किसानों ने बताया कि तेज़ बारिश और ओले गिरने से किसानों की 10-10 एकड़ की हॉर्टिकल्चर की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों ने सब्जियां, भिंडी, बैगन, कद्दू, करेला आदि लगाई गई थी जो पूरी तरह से खराब हो गई है. किसानों ने कहा कि ये धान की फसल नहीं है जिसे एक बार बो कर और छोड़ दिया जाता है.
सरकार से मुआवजे की उठी मांग
बता दें कि इस हॉर्टिकल्चर की फसल में तकरीबन एक एकड़ में लगभग ढाई लाख रुपए खर्च होता है. धान की फसलों में हुई बर्बादी के चलते पहले भी शासन-प्रशासन को शिकायतें की गई लेकिन उसका मुआवजा नहीं मिला है. इस समय प्राकृतिक आपदा के चलते जो हमारी फसलों को नुकसान हुआ जिससे हमारी पूरी की पूरी फसल चौपट हो चुकी है. इस दौरान किसानों ने सरकार से पूरी की पूरी फसल बर्बाद होने पर मुआवजे की मांग की है.
विधायक ने की किसानों से मुलाकात
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मधु भगत ने किसानों से बातचीत कर उनका हाल जाना. इसके बाद विधायक ने ओलेपाले और बारिश से घरों के नुकसान होने पर पटवारी को रिपोर्ट बना कर शासन को भेजने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने किसनों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.
पढ़ने के लिए क्लिक करें
Crime : कुएं में युवती की लाश मिलने से सनसनी, पड़ोसी पर लगे लव जिहाद के आरोप
दुर्ग में बड़ा हादसा ! बेकाबू होकर खदान में गिरी बस, 12 की मौत