MP News: वक्फ बोर्ड के चेयरमैन को मिली सिर कलम करने की धमकी, इस वजह से आए निशाने पर

Madhya Pradesh news in Hindi: आरोपी ने इन्स्टाग्राम पर वक्फ बोर्ड के चेयरमेन पटेल और डायरेक्टर फैजान खान को निशाना बनाते हुए लिखा कि जब मुस्लिम मेजोरिटी आएगी, सबसे पहले गर्दन ही तुम्हारी उड़ाई जायेगी इंशाल्लाह. इसके साथ ही एक दूसरे पोस्ट में भी दोनों को धमकी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News:  मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) और डायरेक्टर को अज्ञात लोगों ने सिर कलम करने की धमकी दी है. दोनों को आरएसएस का पथ संचलन का स्वागत करने के लिए अज्ञात लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह धमकी दी है. मामले में महाकाल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, भाजपा पदाधिकारी और वक्फ बोर्ड के चेयरमेन डॉ. सनवर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान ने 5 अक्टूबर को आरएसएस का पथ संचलन का तोपखाने में फूल बरसाकर स्वागत किया था. इस पर इंस्टाग्राम पर ताज अंसारी और मोहम्मद फैजल खान बाबा नाम के दो यूजर्स ने पटेल और खान को जान से मारने और सिर कलम करने की धमकी देने वाली पोस्ट डाली. इस पूरे मामले से जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बोर्ड के डायरेक्टर खान ने थाने में आवेदन देकर धमकी देने वाले के खिलाफ आवेदन दिया था. एक माह की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.  

'गर्दन तुम्हारी उड़ाई जाएगी'

आरोपी ने इन्स्टाग्राम पर वक्फ बोर्ड के चेयरमेन पटेल और डायरेक्टर फैजान खान को निशाना बनाते हुए लिखा कि जब मुस्लिम मेजोरिटी आएगी, सबसे पहले गर्दन ही तुम्हारी उड़ाई जायेगी इंशाल्लाह. इसके साथ ही एक दूसरे पोस्ट में भी दोनों को धमकी दी गई.

ये भी पढ़ें- Panna Diamond GI Tag: पन्ना में कैसे मिलता है हीरा, कौन ढूंढ सकता, कैसे तय होती कीमत? जानें पूरी प्रक्रिया

Advertisement

'पाकिस्तानी मानसिकता'

डायरेक्टर खान ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष पुरे होने पर 5 अक्टूबर को प्रदेशभर में निकलने वाले पथ संचलन के स्वागत करने के लिए वक्फ बोर्ड के सदस्यों को कहा था. हमने सामाजिक सद्भाव कायम रखने के लिए तोपखाना से मंच लगाकर पथ संचलन का स्वागत किया था. इससे संबंधित वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के बाद कुछ कट्टरपंथी और पाकिस्तानी मानसिकता के लोगों की ओर से धमकाया जा रहा है. अश्लील और अशोभनीय कमेंट कर अपमानित किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-  ग्वालियर में पकड़े गए 8 बांग्लादेशी नागरिक होंगे डिपोर्ट, BSF को सौंपने के लिए लेकर रवाना हुई क्राइम ब्रांच

Advertisement
Topics mentioned in this article