पूरे MP में 'वोटर लिस्ट का सत्यापन' शुरू: घर-घर पहुंचे 65 हजार BLO, जानिए- SIR प्रक्रिया की पूरी डिटेल

चुनाव आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में मंगलवार यानी 4 नवंबर से मतदाता सूची के सुधार और सत्यापन का काम शुरू हो गया है. इसे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान कहा जा रहा है. इसके लिए प्रदेशभर के 65,014 मतदान केंद्रों पर एक-एक कर्मचारी (BLO) को तैनात किया गया है, जो घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने का काम करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP SIR Process 2025: चुनाव आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में मंगलवार यानी 4 नवंबर से मतदाता सूची के सुधार और सत्यापन का काम शुरू हो गया है. इसे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान कहा जा रहा है. इसके लिए प्रदेशभर के 65,014 मतदान केंद्रों पर एक-एक कर्मचारी (BLO) को तैनात किया गया है, जो घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने का काम करेंगे. यह काम 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा. इस पूरे अभियान का मुख्य उद्देश्य सूची में मौजूद त्रुटियों को दूर करना और यह निश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सही रूप से दर्ज हो.

घर-घर जाकर 2003 तक की लिस्ट मिलाएंगे कर्मचारी

राजधानी भोपाल में इस काम के लिए 2029 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ये कर्मचारी 2003 से 2025 तक की वोटर लिस्ट की जाँच करेंगे.

हर कर्मचारी को लगभग 1200 मतदाताओं का रिकॉर्ड जुटाना है.  राजधानी भोपाल के 21 लाख 25 हजार 683 मतदाताओं को एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे भरकर वापस लिया जाएगा. इस अभियान में एक अच्छी बात यह हुई है कि अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक ही परिवार के सभी सदस्यों के नाम एक ही बूथ पर हों, जिससे वोट डालने में आसानी हो.

यह काम पूरा होने के बाद 9 दिसंबर को नई वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. अगर किसी का नाम नहीं मिलता है, तो उसे एसडीएम की तरफ से नोटिस भेजा जाएगा.

अफवाहों से बचें: कलेक्टर की अपील

उधर SIR के काम को लेकर जबलपुर और ग्वालियर में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर प्रशासन तुरंत हरकत में आया है. जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने साफ किया कि सर्वे के दौरान कर्मचारी सिर्फ एक फॉर्म भरवाएंगे.उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर यह जो झूठी खबर चल रही है कि दो फोटो या कोई और दस्तावेज़ चाहिए,उस पर बिल्कुल भी विश्वास न करें. ग्वालियर में भी प्रभारी कलेक्टर कुमार सत्यम ने नागरिकों से अपील की कि वे सिर्फ सही जानकारी पर भरोसा करें और अफवाहों से बचें. 

Advertisement

कांग्रेस ने उठाए सवाल: 'क्या वन नेशन, वन इलेक्शन की तैयारी?'

इस बड़े अभियान के शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह काम बहुत जल्दी में किया जा रहा है, और इसके पीछे बीजेपी का एजेंडा क्या है? सिंघार ने सीधे सवाल किया कि क्या सरकार 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की तरफ जा रही है, या फिर यह पुरानी वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों को छिपाने की कोशिश है.  उन्होंने बताया कि कांग्रेस भी इस काम पर नज़र रखेगी. कांग्रेस ने अपनी तरफ से बूथ लेवल एजेंट तैनात किए हैं और एक कंट्रोल रूम भी बनाया है, जिसका काम चुनाव आयोग की गड़बड़ियों को पकड़ना होगा. 

ये भी पढ़ें: MP News: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को हाईकोर्ट से झटका, याचिका खारिज, HC ने कहा- दखलंदाजी का उचित कारण नहीं

Advertisement