Maihar News : आपसी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, जमकर भांजी लाठी और किया पथराव, वीडियो वायरल

MP Crime: मध्य प्रदेश के मैहर में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

MP Crime News: मध्य प्रदेश  (Madhya Pradesh)के मैहर जिले के कुआं गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. पहले एक पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाते हुए FIR कराई, इसके बाद दूसरे पक्ष ने मारपीट, गाली गलौज और घर पर दिनदहाड़े पथराव किए जाने की शिकायत की है. पुलिस प्रकरण की विवेचना कर रही है. मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है. 

ऐसे हुई शुरुआत 

बाणसागर थाना क्षेत्र के देवलोद के रहने वाले  शिवम कुमार द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि वह एयरटेल कंपनी में काम करता है. 27 दिसंबर को काम से अमन गुप्ता की दुकान के पास गया था। सुबह 11 बजे दुकान के पास  खड़ा था तभी उमेश द्विवेदी, बृजबिहारी द्विवेदी व रजनीश द्विवेदी आए और पुराने जमीनी विवाद को लेकर गाली देने लगे. हाथ-मुक्का, लाठी से मारपीट की। अपने पिता को फोन किया तो मां नीलन द्विवेदी और पिता रामनारायण द्विवेदी आए तो उनके साथ भी तीनों ने मारपीट की. रामयश बैस ने आकर बीच-बचाव किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें CM यादव की सख्ती का कितना असर? कहीं नियमों की उड़ रही धज्जियां, तो कहीं प्रशासन एक्टिव, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

Advertisement

दूसरे पक्ष ने भी कराई FIR

बताया जाता है कि बदले के भावना से शिवम द्विवेदी के पक्ष के लोगों ने भी आरोपी पक्ष के लोगों के घर में हमला बोल दिया. इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 519 / 23 दर्ज किया है. उमेश द्विवेदी, बृजबिहारी द्विवेदी, रजनीश द्विवेदी की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिवम और उसके माता-पिता सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट तथा पथराव करने का पंजीबंधी कर लिया है. मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है. थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से हुई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें "राम मंदिर निर्माण बहुत बड़ी बात, PM मोदी ने अहिंसक तरीके से संकल्प किया पूरा", इंदौर में बोले विजयवर्गीय