विज्ञापन

MPTM 2025: एक्टर गजराज राव ने कहा-मध्यप्रदेश टैलेंट की नर्सरी, फिल्म की स्क्रिप्ट में आवश्यक सभी एलिमेंट

MPTM 2025 में फिल्म क्षेत्र के दिग्गजों ने कहा कि मध्यप्रदेश फिल्मांकन के लिए देश का सबसे पसंदीदा गंतव्य बन गया है। यहां की नीतियां, लोकेशन और स्थानीय कलाकार फिल्म उद्योग के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।

MPTM 2025: एक्टर गजराज राव ने कहा-मध्यप्रदेश टैलेंट की नर्सरी, फिल्म की स्क्रिप्ट में आवश्यक सभी एलिमेंट

Madhya Pradesh Travel Mart 2025: मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति और गृह एवं प्रबंध संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश अपने आप में एक फिल्म सिटी है. यहां की हर लोकेशन मनभावन और शानदार है, जो फिल्म की खूबसूरती को और बढ़ा देती है.

अपर मुख्य सचिव शेखला मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट में "द फ्यूचर ऑफ फिल्म सेक्टर इन मध्यप्रदेश: फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ" पर हुए पैनल डिस्कशन में अपने विचार साझा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश फिल्मांकन के लिए सुरक्षित और शांतिप्रिय राज्य है. यहां की प्रमुख विशेषता हैं लाइन प्रोड्यूसर, जिन्होंने निर्माताओं और निर्देशकों के लिए फिल्मांकन को आसान बना दिया है.

अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने कहा कि मध्यप्रदेश अब फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा राज्य बन गया है. इसके तीन मुख्य कारण हैं.

  1. फिल्म-फ्रेंडली पॉलिसी
  2. ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस
  3. शानदार लोकेशंस

मुखर्जी ने बताया कि पर्यटन नीति में स्थानीय संस्कृति, महिलाओं पर केंद्रित फिल्में, प्रदेश की स्थानीय भाषाओं में फिल्में और स्थानीय कलाकारों को फिल्म में शामिल करने पर आकर्षक अनुदान दिया जाता है. पारदर्शी और त्वरित सिंगल विंडो सिस्टम ने फिल्मांकन को आसान बनाया है. इसके साथ ही स्थानीय लोग फिल्मांकन को घर जैसा माहौल प्रदान करते हैं.

मध्यप्रदेश टैलेंट की नर्सरी–गजराज राव

प्रसिद्ध अभिनेता गजराज राव ने कहा कि मध्यप्रदेश के पर्यटन अधिकारी मोटिवेटेड और ऊर्जावान हैं. सभी अपने कार्यों को लेकर समर्पित हैं, जिसका सीधा असर आसान शूटिंग के रूप में देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों का प्रेमपूर्ण व्यवहार इसे और सुविधाजनक बनाता है. मध्यप्रदेश का साहित्य और रंगमंच का पुराना इतिहास इसे टैलेंट की नर्सरी बनाता है. यहां स्थानीय स्तर पर ही योग्य कलाकार मौजूद हैं, जिससे फिल्म निर्माताओं का काम सरल हो जाता है.

मध्यप्रदेश में आना मायके में आना जैसा–सुनीता राजवर

प्रसिद्ध अभिनेत्री सुनीता राजवर ने कहा कि उन्होंने गुल्लक और पंचायत में काम करते हुए मध्यप्रदेश को घर जैसा महसूस किया. मध्यप्रदेश में आना मायके में आने जैसा लगता है. एक्टर, प्रोड्यूसर, लेखक और निर्माता को अपने से बांध लेने की खूबसूरती भी यहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कलाकार मुंबई के कलाकारों से कम नहीं, बल्कि कई मामलों में उनसे आगे हैं. 

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025: 27 देशों की भागीदारी, ₹3665Cr. निवेश प्रस्तावों से पर्यटन को नई उड़ान

फिल्म की स्क्रिप्ट में सभी एलिमेंट मध्यप्रदेश में–विशाल फुरिया

निर्देशक विशाल फुरिया ने बताया कि 2016-17 में वह सावधान इंडिया के कुछ एपिसोड शूट करने आए थे. शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों के व्यवहार ने उन्हें प्रभावित किया. मुंबई लौटकर उन्होंने अपने सहयोगियों को मध्यप्रदेश में फिल्मांकन के अनुभव साझा किए और प्रदेश में शूटिंग के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि एक स्क्रिप्ट में जितने भी एलिमेंट चाहिए, वह सभी मध्यप्रदेश में उपलब्ध हैं.

मध्यप्रदेश के स्थानीय कलाकार–मोनिशा आडवाणी

एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी ने कहा कि प्रदेश में कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है. लाइन प्रोड्यूसर का काम उत्कृष्ट है और स्थानीय कलाकार मेहनती और अच्छे हैं. फिल्मांकन का अनुभव सुखद और घर जैसा होता है. मध्यप्रदेश शासन का सहयोगी वातावरण और फिल्म पर्यटन नीति की आकर्षक सब्सिडी इसे और भी फायदेमंद बनाती है.

मध्यप्रदेश के कलाकारों के साथ काम करना सौभाग्य–स्वानंद किरकिरे

लेखक, गायक, संगीतकार और अभिनेता स्वानंद किरकिरे ने कहा कि भोपाल कलाकारों का शहर है. यह फिल्म निर्माताओं के लिए सौभाग्य है कि वे मध्यप्रदेश आकर यहां के कलाकारों के साथ काम कर सकते हैं. प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और माटी की कहानियों को दुनिया के सामने लाने के प्रयास के लिए पर्यटन विभाग को साधुवाद.

अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता भी आकर्षित

स्पेनिश फिल्म निर्माता एना सौरा ने कहा कि मध्यप्रदेश ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. शूटिंग-फ्रेंडली पॉलिसी, आकर्षक सब्सिडी और पोस्ट-प्रोडक्शन की सुविधाओं के कारण भविष्य में अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण भी प्रदेश में होंगे. स्पेन फिल्म कमीशन की लारा मोलिना ने भी मध्यप्रदेश में फिल्मांकन को सुखद अनुभव बताया और भविष्य में अन्य फिल्म निर्माताओं को भी प्रदेश में आमंत्रित करने की बात कही.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close