MP News: हैंडबॉल प्रतियोगिता में राज्यभर के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, खेलों में इनका रहा कब्जा

MP Latest News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में 4 दिनों तक खेलों का जंग छाया रहा. यहां हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्यभर से आए खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Handball Competition in Shivpuri: मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी में राज्य स्तरीय 67वीं अंडर 17 हैंडबॉल प्रतियोगिता (Handball Competition) का आयोजन हुआ. इसमें पूरे प्रदेश से आई टीमों के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया. चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सभी टीमों के लीग मुकाबले कराए गए और फिर सेमीफाइनल मैच खेले गए. इस दौरान ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और जनजातीय संभाग की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया.    

ग्वालियर की टीम ने जमाया कब्जा 

शिवपुरी (Shivpuri) के तात्या टोपे ग्राउंड में हुए टूर्नामेंट को लेकर राज्य के अलग-अलग संभागों से आई टीमों के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. टूर्नामेंट में ग्वालियर की टीम ने अपना दबदबा कायम करने में कामयाबी हासिल की. वहीं, जबलपुर की लड़कियों ने हौसला दिखाते हुए टूर्नामेंट के कप पर अपना कब्जा जमा लिया, जबकि सागर को तीसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा. इस टूर्नामेंट के समापन मौके पर खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर खेल भावना का परिचय देते हुए बधाई दी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: हाईकोर्ट ने एमपीपीएससी 2019 के रिजल्ट पर लगाई रोक, एकल बेंच के फैसले को रद्द कर मांगागा जवाब

Advertisement

इनके बीच हुआ मैच 

अंडर 17 बालक  हैंडबॉल के फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट का पहला मैच ग्वालियर संभाग और भोपाल संभाग की टीम के बीच खेला गया. जहां ग्वालियर टीम ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भोपाल संभाग को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इसी टूर्नामेंट का दूसरा मैच अंडर 17 बालिका वर्ग की जबलपुर संभाग की टीम के साथ जनजातीय संभाग की टीम के बीच खेला गया. जहां जबलपुर की बहादुर खिलाड़ियों ने अपना कमाल दिखाते हुए हैंडबॉल प्रतियोगिता (Handball Competition) के फाइनल मुकाबले को जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इसी टूर्नामेंट में तीसरा स्थान सागर संभाग में हासिल किया.

Advertisement

जो कहा वो कर दिखाया 

इस टूर्नामेंट के ओपनिंग वाले दिन जबलपुर की लड़कियों ने एनडीटीवी से जो कहा था, उसे साबित कर दिखाया है. जबलपुर की बहादुर बच्चियों ने एक आवाज में कहा था कि हौसलों से उड़ान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता.

ये भी पढ़ें MP News: रीवा में धारा 144 लागू, रात 10 से सुबह 6 बजे तक नहीं बजेंगे डीजे और लाउडस्पीकर, जानिए क्या है नियम