MP News: मिमिक्री मामले पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज- सांसद पद के लायक नहीं हैं राहुल गांधी

MP Latest News: संसद में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की मिमिक्री और संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सरकार और विपक्ष एक- दूसरे को घेरे हुए हैं. यह विवाद थमने का नाम भी नहीं ले रहा है. अब भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी बयान जारी करते हुए यह कह दिया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद तक के लायक नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Jagdeep Dhankhar Mimicry: संसद परिसर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की नकल उतारे जाने के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है. संसद से लेकर सड़क तक इस मामले में नाराजगी जाहिर हो रही है. भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कह दिया कि गांधी सांसद पद के लायक तक नहीं हैं. 

बहुत ही शर्मनाक घटना है 

दरअसल  गुरुवार को  कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति की संसद परिसर में नकल उतारी जा रही थी और गांधी इस हरकत को रोकने के बजाए इसका वीडियो बनाकर इसे बढ़ावा दे रहे थे. जोकि बहुत ही शर्मनाक है. गांधी PM (प्रधानमंत्री) पद के दावेदार कहे जाते हैं. मुझे लगता है कि वह सांसद पद के लायक तक नहीं हैं. प्रधानमंत्री तो दूर की बात है. 

संसद के अंदर आंदोलन ठीक नहीं 

संसद में सांसदों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, विजयवर्गीय ने संसद परिसर में विपक्षी सदस्यों के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि संसद में आंदोलन से इसकी खूबसूरती नहीं बढ़ती है. आंदोलन सड़क पर किया जाना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से विपक्ष के कुछ लोग संसद के अंदर आंदोलन करते हैं.

ये भी पढ़ें विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा, उमंग सिंघार ने उठाए कई गंभीर मुद्दे

Advertisement

यह है मामला 

दरअसल संसद के  शीतकालीन सत्र में 143  विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर दी थी. इस मामले ने तूल पकड़ा हुआ है. राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi) ने भी इस मामले में दुःख जताया है. इस घटना के बाद संसद से लेकर सड़क तक नाराजगी देखी जा रही है. 

ये भी पढ़ें चलती रहेगी 'लाडली बहना' योजना! CM यादव ने कहा-MP की कोई योजना नहीं होगी बंद

Topics mentioned in this article