Crime News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले से नशीले पदार्थ की तस्करी का मामला सामने आया है. जिले के कोतवाली थाना पुलिस (Singrauli Police) ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से करीब 60 लाख की स्मैक,1 लाख 30 हजार रुपये नगद व एक स्कार्पियो (Scorpio) गाड़ी बरामद हुई हैं. गिरफ्तार आरोपी यूपी (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (इलाहाबाद) जिले से स्मैक खरीद कर एमपी (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) nले जाकर बेचते थे. सिंगरौली जिले की कोतवाली पुलिस (Singrauli Police) की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप है.
दरअसल, मध्यप्रदेश का सिंगरौली जिला इन दिनों नशे के कारोबार का गढ़ बन गया है. स्मैक की तस्करी करने के मामले में यह इलाका मशहूर है. बड़े पैमाने पर दूसरे राज्यों से लाकर तस्कर यहां स्मैक खपाते है. कई राज्यों तक इस तस्करी के तार जुड़े हैं. पुलिस समय-समय पर इन तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करती रहती है.
तलाशी में 60 लाख रुपये की स्मैक बरामद
सिंगरौली SP युशूफ कुरैसी ने जानकारी दी है कि आरोपियों के पास से बरामद स्मैक की कीमत बाजार में 60 लाख रुपये है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी के प्रयागराज से भारी इस भारी मात्रा में स्मैक लेकर कुछ लोग बैढन आ रहे है. खबर के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक स्कार्पियो गाड़ी को रोका. इस बीच स्कार्पियो का ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. लेकिन गाड़ी के बैठे अन्य तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों समेत गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी में पुलिस को 1 लाख 30 हजार रुपये नकद, 500 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक और स्मैक वजन करने वाली मशीन भी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें- ADR Report: सुनो...सुनो...सुनो ! 5 सालों में 105% ज्यादा अमीर हो गए MP के विधायक
सिंगरौली पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर तस्कर
आरोपियों की पहचान आदित्य रंजन उम्र (28), संदीप शर्मा व दिलीप पाण्डेय के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी स्कार्पियो से 500 ग्राम अवैध स्मैक बेचने जा रहे थे. आरोपियों ने बताया कि ये स्मैक उन्हें सिंगरौली जिले के बैढ़न में किसी व्यक्ति को देनी थी. हालांकि, इससे पहले कि सौदा हो पाता, ये सभी तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है.सभी आरोपी कई सालों से स्मैक की सप्लाई करते थे. गिरफ्तार किए गए दो आरोपी यूपी के सोनभद्र जिले से है. वही एक आरोपी मिर्जापुर जिले से है.
ये भी पढ़ें-I.N.D.I.A पर CM शिवराज का तीखा हमला, बोले- ''दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती''