दोस्त बना दुश्मन! गले लगाते ही सीने में खंजर घोंप उतारा मौत के घाट, हुआ गिरफ्तार

दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने वाला आरोपी अब तक यह मामने को तैयार नहीं है कि उसने ही हत्या की है. आरोपी ईशु पुलिस से बार-बार एक ही बात कह रहा है कि दोस्त को सीने से लगाते समय चाकू गलती से घुस गया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सतना में दोस्त ने किया दोस्त का मर्डर
सतना:

मध्य प्रदेश के सतना में एक दोस्त ही दूसरे दोस्त की जान का दुश्मन बन बैठा. आरोपी ने बड़ी ही बेरहमी से अपने दोस्त रोहित दहिया को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चौबीस घंटे के भीतर ही आरोपी को धर दबोचा. किराने की दुकान चलाने वाला ईशु फिलहाल जेल में है. हत्या के आरोपी ईशु केवट का कहना है कि उसने जानबूझकर अपने दोस्त की जान नहीं ली बल्कि गलती से उसके सीने में चाकू लग गया था. जब कि आसपास के लोगों का कहना है कि ईशु का रोहित के साथ कुछ विवाद हुआ था. आपसी विवाद के चलते ही उसने रोहित की चाकू मारकर हत्या कर दी. 

सीने में चाकू घोंपकर ली दोस्त की जान

हत्या की इस वारदात को सतना के नादन देहात थाना क्षेत्र के रिगरा गांव में दो दिन पहले यानी कि 31 अगस्त, गुरुवार को अंजाम दिया गया था. दोस्त को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाला आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ईशु ने रोहित को गले लगाते ही उसके सीने में चाकू घोंप दिया. लेकिन उसका कहना है कि उसने जानबूझकर अपने दोस्त की जान नहीं ली है, रोहित के सीने में चाकू लगने की घटना गलती से हुई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- सना खान हत्याकांड : गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, पति का होगा नार्को टेस्ट

Advertisement

 देहात थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के आसपास रोहित दाहिया नाम के युवक को चाकू मार दिया गया था. सीने में चाकू लगने की वजह से उसका काफी खून बह गया था, जिसकी वजह से उसे बचाया नहीं जा सका. अस्पताल में इलाज के लिए ले जाते समय देर रात को उसकी मौत हो गई.  हत्या का आरोप ईशू केवट पर लगा था. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसको ढूंढ निकाला.

किराना दुकान चलाता है आरोपी

दोस्त को चाकू मारकर मौत की नींद सुलाने वाला आरोपी ईशू केवट रिगरा गांव में ही किराने की दुकान चलाता है. बताया जा रहा है कि चाकूबाजी की घटना को अंजाम उसने अपनी दुकान के सामने ही दिया था.  दोनों के बीच आपसी विवाद की बात सामने आई है. जिसकी वजह से उसने रोहित दहिया के सीने में चाकू घोंप दिया. आरोपी अब तक हत्या की बात कुबूल करने को तैयार नहीं है.. उसका कहना है कि यह घटना गलती से हुई है, उसने जानबूझकर कुछ भी नहीं किया.

Advertisement

चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार

नादन देहात थाना प्रभारी ने बताया कि रोहित दहिया की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया. आरोपी ईशु केवट को चाकू के साथ गिरफ्तार करते हुए अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. हालांकि, दोनों के बीच आखिर ऐसा क्या विवाद हुआ था, जिसकी वजह से दोस्त ने ही दस्त की हत्या कर दी. इस बात की कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है. पुलिस मामले की जांच कर हत्या के पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- रसलपुर बायपास पर हिन्दू संगठनों ने किया चक्काजाम... शहर काजी से विवाद के बाद गहराया मुद्दा

Topics mentioned in this article