MP News : कटनी में 200 बोरियों में धान भरकर पहुंचा व्यापारी, बेचने से पहले अफसरों ने ऐसे दबोचा

latest news : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है. धान खरीदी केंद्रों में बिचौलिए भी अवैध तरीके से धान बेचने के लिए सक्रिय हो गए हैं. कटनी में अवैध तरीके से धान बेचने का उड़नदस्ता की टीम ने पर्दाफाश करते हुए 76 क्विंटल धान जब्त किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

madhya pradesh Dhan Kharidi news: कटनी (Katni) जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही खरीदी केंद्र में अवैध रूप से धान बेचने की फिराक में व्यापारी जुट गए हैं. कटनी के एक खरीदी केंद्र में एक व्यापारी भी इसी फिराक में धान लेकर पहुंच गया, लेकिन उड़नदस्ते की टीम ने बेचने से पहले ही धान जब्त कर लिया. इस मामले में अब कार्रवाई की जा रही है.

76 क्विंटल से ज्यादा धान मिला 

दरअसल, मंगलवार की रात जिले के कृषि उपज मंडी के एक व्यापारी ने मैहर रोड के कैलवाराकला धान खरीदी केन्द्र में करीब 76 क्विंटल धान बेचने के लिए टाटा 407 वाहन से 200 बोरियों में धान भरकर पहुंचा था. इसकी सूचना अफसरों की टीम को मिली. उड़नदस्ता  की टीम मौके पर पहुंच गई और उसने धान बिकने के पहले ही जब्त कर लिया. इस मौके पर SDM राकेश चौरसिया, तहसीलदार और मंडी सचिव राकेश पनिका भी पहुंच गए और जब धान की तौल कराई गई, तो धान का वजन 76 क्विंटल से ज्यादा पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: MP Weather Today: मध्य प्रदेश में शुरू हुई कड़ाके की ठंड, कोहरे से विजिबिलिटी भी हुई कम

कलेक्टर ने अफसरों को दिए हैं सख्त निर्देश 

कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि धान खरीदी केंद्रों में सिर्फ किसानों की उपज ही समर्थन मूल्य पर ली जाएगी. इसके अलावा दलालों, बिचौलियों और व्यापारियों से धान खरीदी नहीं की जाएगी. इसे रोकने और निगरानी करने के लिए जिले के संयुक्त नाकों में उड़नदस्ता दल का गठन किया है, जो धान, गेहूं, बटरी सहित अन्य उपजों के अवैध परिवहन पर नजर रखने के साथ ही कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

मचा हड़कंप 

इस कार्रवाई के बाद धान खरीदी केंद्रों में अवैध तरीके से धान बेचने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. उड़नदस्ता की टीम भी ऐसे मामलों पर निगरानी बनाए हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: MP News : धार नगर पालिका में कई महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं आश्वासन मिला, अब हड़ताल का ऐलान

Advertisement