Bhopal: पानी के साथ मधुमक्खी भी निगल गया युवक, हुई मौत! जानिए क्या है मामला

MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल में एक मजदूर पानी के साथ मधुमक्खी भी निगल गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Madhya Pradesh News Today: राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मधुमक्खी के काटने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल युवक पानी के साथ मधुमक्खी निगल गया था. पूरा मामला राजधानी भोपाल की बैरसिया थाना के मानपुर चक गांव का है. घटना के संबंध में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. 

यह है पूरा मामला 

मृतक मजदूर की पहचान हीरेंद्र सिंह निवासी मानपुरा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक हीरेंद्र एक किसान के खेत में मजदूरी का काम करता था. बुधवार की रात खाना खाने के बाद उसने पानी पिया. अंधेरा होने के कारण पानी में गिरी मधुमक्खी उसे दिखाई नहीं दी और वह गले के अंदर चली गई. गले में मधुमक्खी अटकने पर उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद हीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : MP News: गलत इंजेक्शन लगने से मरीज की हुई मौत, डॉक्टर ने नहर में फेंका शव

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा 

बैरसिया थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते ने एनडीटीवी को बताया कि खाना खाने के बाद पानी पीते समय एक युवक के गले मे मधुमक्खी फंस गई थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मधुमक्खी ने गले के भीतर काट लिया था या वह सांस नली में फंस गई थी, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हो पाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : धन्यवाद, आप मेरा नाम चला रहे हैं... CM फेस के सवाल पर मीडिया से क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय?