MP News: पंप चलाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था किसान, नीचे गिरने से हुई मौत

MP News: पंप के लिए बिजली का तार जोड़ने चढ़ा था बिजली के खंभे पर, पैर फिसला और नीचे गिर गया. जिससे किसान की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बिजली के खंभे से गिरकर किसान की मौत


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol District) के एक क्षेत्र में बिजली के खंभे से गिरने से एक किसान की मौत हो गई. ये घटना शहडोल जिले के देवलौंद थाना अंतर्गत आने वाले बोकरा गांव की है. जहं बिजली के खंभे से गिरकर संतराम सिंह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. इनकी उम्र 68 साल बताई जा रही है.

पंप का तार जोड़ने के लिए चढ़ा था खंभे पर

मरने वाला किसान संतराम गोंड मऊ गांव का रहने वाला था. जो बोकरा गांव मे अपने खेत में पानी की सिंचाई करने के लिए पम्प का तार जोड़ने बिजली के खंभे पर चढ़ा था, लेकिन खंभे पर चढ़ने के दौरान इसका पैर फिसल गया और ये नीचे गिर गया. जिसके बाद ये नीचे ही पड़ा रहा. किसान जब घर नहीं पहुंचा तो घरवाले देखने खेत में पहुंच गए. जहां किसान खेत में पड़ा हुआ मिला और तब तक इसकी जान जा चुकी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें Sagar: फसल का उचित दाम न मिलने से नाराज किसानों ने मंडी के सामने लगाया जाम, बोले- व्यापारियों की चल रही मनमानी

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

इस घटना की सूचना मिलने के बाद देवलौंद पुलिस मौके पर पहुंची और इसके शव का पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में देवलौंद थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि किसान संतराम खेत मे सिचाई के लिए पंप का तार जोड़ने बिजली के खंभे पर चढ़ा था, सम्भवतः खंभे से फिसलकर गिर पड़ा और देर तक अकेले ही पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News : पहले चोरी फिर आग, इस पर भी नहीं खुली आंख, छतरपुर में बुंदेलखंड पैकेज की फाइलें बनीं 'राख'

Topics mentioned in this article