MP Weather News: एमपी-छत्तीसगढ़ में फिर हो सकती है आफत की वर्षा, IMD ने जारी किया बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट

MP Weather Updates: प्रदेश में हो रही ओलावृष्टि से रबी की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. दरअसल, इस समय चना, मसूर, मटर, गेहूं और सरसों की फसल खेतों में हैं. ऐसे में ओलावृष्टि से इनको बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. बारिश से किसानों को काफी फायदा पहुंच सकता था, लेकिन बारिश के साथ ओले की वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. , mp weather today, mp weather update, madhya pradesh weather report, madhya pradesh ka mausam,bhopal weather,

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

MP Weather Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले दो दिनों से अलग-अलग स्थानों पर बारिश (Rain) और ओलावृष्टि का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर से प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कटनी (Katni), जबलपुर (Jabalpur), छिंदवाड़ा (Chhindwara), सिवनी (Siwni), मंडला (Mandla), बालाघाट (balaghat) और पन्ना (Panna) जिलों के साथ-साथ रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में मंगलवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, सिंगरौली, सीधी और उमरिया में ओलावृष्टि होने की आशंका जताई है.

सिंगरौली में बारिश और ओलावृष्टि से फसल चौपट

एमपी के सिंगरौली जिले में तेज बारिश के साथ सोमवार को ओलावृष्टि हुई, जिसकी वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. दरअसल, सिंगरौली में सोमवार शाम से ही जमकर बारिश हो रही है. रुक-रुक कर होने वाली इस बारिश की वजह से मौसम में बहुत अधिक ठंड बढ़ गई है. अचानक से हुई इस बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.  

Advertisement

किसानों की बढ़ी चिंता

इस बीच प्रदेश में हो रही ओलावृष्टि से रबी की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. दरअसल, इस समय चना, मसूर, मटर, गेहूं और सरसों की फसल खेतों में हैं. ऐसे में ओलावृष्टि से इनको बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. बारिश से किसानों को काफी फायदा पहुंच सकता था, लेकिन बारिश के साथ ओले की वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अगर ओले गिरने का सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो फसलों के खराब होने से किसानों की कमर टूट सकती है.

Advertisement

हवा का रुख बदलने से बढ़ी ठंड

प्रदेश में हो रही बारिश और ओलावृष्टि के बीच एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. दरअसल, मध्य प्रदेश में लगातार हवाओं का रुख बदल रहा है. फिलहाल, प्रदेश में दक्षिणी दवा चल रही है. दक्षिणी हवाओं के चलते एमपी में एक बार फिर से ठंढ बढ़ गई है.

Advertisement

सबसे ठंडा रहा दतिया

प्रदेश में ठंड की बात करें तो पिछले  24 घंटे के दौरान दतिया सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा. दतिया जिले में तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. वहीं, शिवपुरी में 6.3 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 7.6 डिग्री सेल्सियस, छतरपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार चल रही तेज हवाओं और होने वाली बारिश व ओलावृष्टि की वजह से लोगों को एक बार फिर से ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- गोदाम की आड़ में भाजपा नेता चला रहा था अवैध शराब की फैक्ट्री, मिली 1 करोड़ से ज्यादा की सामग्री

छत्तीसगढ़ में ऐसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की आशंका जताई है. दरअसल, महाराष्ट्र के विदर्भ के ऊपर बने चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर देखा जा रहा है. इस चक्रवात की वजह से समुद्र से नमी आने से प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश  के साथ ओले भी गिरे है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से 13 फरवरी यानी मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आने वाले एक दो दिन में प्रदेश के तापमान में गिरावट की आशंका भी व्यक्त की है, जिससे लोगों को एक बार फिर से ठंड से दो चार होना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें- MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव का दावा, 16 प्रतिशत से ज्यादा है मध्य प्रदेश की विकास दर