CM मोहन का इंदौर से ऐलान; कहा- MP की इंडस्ट्रियल ग्रोथ देश में सबसे ज्यादा

MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा "प्रदेश में सरकार बनने के बाद गरीब, किसान, युवा और नारी कल्याण के लिए कई उल्लेखनीय निर्णय लिए गए. राज्य में कृषि के लिए सिंचाई का रकबा दोगुना करने के उद्देश्य से जल गंगा संवर्धन अभियान और कई बड़ी परियोजनाओं के माध्यम से प्रयास जारी हैं."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM मोहन का इंदौर से ऐलान; कहा- MP की इंडस्ट्रियल ग्रोथ देश में सबसे ज्यादा

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि देश में प्रदेश की सबसे ज्यादा इंडस्ट्रियल ग्रोथ है. राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर भी बढ़ाने के प्रयास जारी हैं. मुख्यमंत्री यादव ने गुरुवार को कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के लिए रवाना होने से पहले इंदौर (Indore) में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 दिसंबर को भोपाल में और 14 दिसंबर को इंदौर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

गरीब, किसान, युवा और नारी कल्याण पर फोकस 

सीएम मोहन यादव ने कहा "प्रदेश में सरकार बनने के बाद गरीब, किसान, युवा और नारी कल्याण के लिए कई उल्लेखनीय निर्णय लिए गए. राज्य में कृषि के लिए सिंचाई का रकबा दोगुना करने के उद्देश्य से जल गंगा संवर्धन अभियान और कई बड़ी परियोजनाओं के माध्यम से प्रयास जारी हैं. युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्योगों के विकास पर जोर दिया जा रहा है. हमारी इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट देश में सबसे अधिक है."

उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन पर आधारित व्यवस्थाएं संचालित हों, इसके लिए अच्छे कार्य में सदैव साथ हैं और अगर कहीं भी कुछ गलत होगा तो उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. मध्य प्रदेश की धरती से नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में विगत दिनों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई है. प्रदेश में नक्सलियों का सबसे बड़ा सरेंडर बालाघाट में कराया गया है. भविष्य में नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने का लक्ष्य है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर में आंध्र प्रदेश के सत्य साईं जिले के धर्मावरम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के समापन पर अटल ज्योति संदेश यात्रा कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. राज्य में मोहन यादव सरकार को कमान संभाले 2 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री लगातार सभी विभागों की समीक्षा कर रहे हैं और आगामी 3 साल की कार्य योजना को भी अंतिम रूप दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: उपभोक्‍ता ध्यान दें! अब MP Online और CSC से भी ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ratlam Fire Case: रतलाम के कबाड़ गोदाम में भीषण आग, अब संचालक के खिलाफ हुआ ये एक्शन

यह भी पढ़ें : Murder Case: पूर्व सरपंच प्रतिनिधि की बेरहमी से हत्या; बिलासपुर पुलिस की जांच में ये बातें आईं सामने

Advertisement

यह भी पढ़ें : SIR Deadline: चुनाव आयोग का ऐलान; MP-CG समेत छह राज्यों में बढ़ी एसआईआर की समयसीमा