विज्ञापन

Murder Case: पूर्व सरपंच प्रतिनिधि की बेरहमी से हत्या; बिलासपुर पुलिस की जांच में ये बातें आईं सामने

Bilaspur Crime News: जब पुलिस पहुंची तो डॉग स्क्वाॅड सीधे साहू भाइयों के घर तक जा पहुंचा. जिससे संदेह गहरा गया. हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई तो गौतम साहू, गुलाब साहू और अजय कुमार ने हत्या की बात कबूल कर ली.

Murder Case: पूर्व सरपंच प्रतिनिधि की बेरहमी से हत्या; बिलासपुर पुलिस की जांच में ये बातें आईं सामने
Murder Case: पूर्व सरपंच प्रतिनिधि की बेरहमी से हत्या; बिलासपुर पुलिस की जांच में ये बातें आईं सामने

Bilaspur News: बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोरभट्टी खुर्द में हुई हत्या ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया था. गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनबोध यादव की लाश गुरुवार सुबह पोल्ट्री फार्म के पास तालाब किनारे खून से लथपथ मिली थी. शुरुआत में अज्ञात हमलावरों की आशंका के बीच अब पुलिस की जांच ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं. हत्या किसी अचानक हुई घटना का परिणाम नहीं बल्कि लंबे समय से चल रहे खेत विवाद, जातिसूचक अपमान और निजी रंजिश की वजह से हुई थी.

रात 8 बजे घर से निकले, सुबह लाश मिली

बुधवार रात लगभग 8 बजे मनबोध निजी कार्य से घर से निकले थे. सुबह जब ग्रामीणों ने तालाब किनारे उनका शव देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची सकरी पुलिस, डॉग स्क्वाॅड और FSL टीम ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की.

खेत में सिंचाई का विवाद बना हत्या का कारण

मनबोध यादव का खेत पास ही रहने वाले गौतम साहू और गुलाब साहू के खेत से सटा हुआ है, कुछ दिन पहले मनबोध ने फसल कटवाने के बाद अपने खेत में पानी छोड़ दिया,इससे साहू भाइयों की खड़ी फसल की कटाई प्रभावित हो गई,वह कई दिनों से इस बात से नाराज थे.पूछताछ के दौरान साहू बंधुओं ने बताया कि मनबोध ने उन्हें कई बार जातिसूचक मज़ाक कर अपमानित भी किया था,जिससे उनके मन में गहरी रंजिश बैठ चुकी थी.

शराबखोरी

मनबोध अक्सर अपने साथी अजय कुमार के साथ शराब पीता था. घटना वाली रात अजय और मनबोध तालाब के पास वाले पोर्ल्ट्री फार्म के पास बैठकर शराब पी रहे थे, जिसकी जानकारी अजय ने साहू बंधुओं को दे दी थी,जब दोनों बैठकर खूब शराब पी, जिसके थोड़ी देर बाद साहू भाई वहां पहुंचे. नशे में धुत्त मनबोध और साहू भाइयों के बीच तेज बहस हुई, जो कुछ ही मिनटों में खूनी संघर्ष में बदल गई. आरोप है कि गौतम और गुलाब ने मनबोध के सिर पर कई बार ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

सबूत छिपाने की कोशिश स्कूटी और टंगिया तालाब में फेंकी

हत्या के बाद तीनों ने हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए मनबोध की स्कूटी और हत्या में प्रयुक्त टंगिया तालाब में फेंक दिया और रातोंरात अपने घर लौट गए.

डॉग स्क्वॉड ने खोली पोल

सुबह जब पुलिस पहुंची तो डॉग स्क्वाॅड सीधे साहू भाइयों के घर तक जा पहुंचा. जिससे संदेह गहरा गया. हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई तो गौतम साहू, गुलाब साहू और अजय कुमार ने हत्या की बात कबूल कर ली. सकरी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि FSL टीम ने तालाब से स्कूटी और टंगिया बरामद कर ली है,जिसके बाद हत्या की गुत्थी पूरी तरह सुलझ गई है.

गांव में तनाव, पुलिस अलर्ट पर

घटना से पूरे गांव में डर और गुस्सा दोनों का माहौल है,पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है. यह हत्या सिर्फ एक वारदात नहीं, बल्कि ग्रामीणों के आपसी विवाद और बढ़ती रंजिश का भयावह रूप है,जिसने गांव को दहला दिया है.

यह भी पढ़ें : SIR Deadline: चुनाव आयोग का ऐलान; MP-CG समेत छह राज्यों में बढ़ी एसआईआर की समयसीमा

यह भी पढ़ें : Khajrana Ganesh Mandir: इंदौर में खुला खजराना का "कुबेर खजाना"; देशी-विदेश मुद्रा के साथ ये सब निकला

यह भी पढ़ें : Urea Fertilizer: यूरिया खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़; रतलाम में इतनी बोरियां पकड़ी गईं

यह भी पढ़ें : Superstition: शर्मनाक अंधविश्वास ; संतान सुख का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म; अब तांत्रिक हुआ फरार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close