MP सरकार फिर शुरू करेगी रोडवेज बस सर्विस, परिवहन मंत्री राव उदय ने किया ऐलान

Govt Bus Service in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार जल्द ही यात्री बस सेवा शुरू करेगी. बहुत जल्द ये बसें प्रदेश की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने यह घोषणा नरसिंहपुर में की.

Govt Bus Transport Service in MP: मध्य प्रदेश में कई वर्षों से बंद चल आ रही राज्य परिवहन की यात्री बस सेवा (Govt Bus Service) को एक बार फिर से शुरू करने की कवायद चल रही है. अब उम्मीद की जा सकती है कि प्रदेश में सरकारी बसें (Government Buses) फिर से रफ्तार पकड़ेंगी. और इसी के साथ निजी बस चालकों की मनमानी पर ब्रेक भी लग सकेगा. मध्य प्रदेश के परिवहन और स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (Rao Uday Pratap Singh) ने गुरुवार को गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के सालीचौका में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में परिवहन विभाग द्वारा सरकारी यात्री बस सेवा शुरू करने की तैयारियां हैं. जल्द ही मध्य प्रदेश की सड़कों पर यह बसें दौड़ती नजर आएंगी.

आदिवासी अंचल के यात्रियों को मिलेगा लाभ

परिवहन विभाग द्वारा शुरू की जा रही है बस सेवा सबसे पहले प्रदेश के आदिवासी अंचलों को शहर से जोड़ने का काम करेगी. इसके बाद प्रदेश भर के दूसरे क्षेत्रों में भी इन सरकारी बसों को शुरू किया जाएगा. पहले राज्य परिवहन की बसें डीजल से चलने वाली बसें थीं, लेकिन अब पेट्रोलियम की जगह इलेक्ट्रिक से चलने वाली बसें सड़कों पर उतरेंगीं. ये बसें ध्वनि के साथ-साथ वायु प्रदूषण को भी रोकेंगी. इसके साथ ही ये बसें इको फ्रेंडली भी होंगी. जिससे यात्रा भी आरामदायक होगी और बसों में लगने वाले ईंधन की बचत भी की जा सकेगी.

Advertisement

डिंडोरी हादसे पर जताया शोक

परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने गुरुवार को डिंडोरी जिले में हुए सड़क हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह घटना हुई, जो दुखद है. प्रशासन ने घटना को त्वरित संज्ञान में लिया. मुख्यमंत्री जी ने मृतक परिवारों को चार-चार लाख देने की घोषणा की हैं और घायलों को समय पर बेहतर इलाज दिया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - MP में 84 हजार आशा कार्यकर्ता मानदेय के लिए हैं परेशान! NDTV के सवाल पर मंत्री जी बन गए अनजान

Advertisement

ये भी पढ़ें - 15 साल में भी इंदौर नहीं बन पाया 'डॉग फ्री' शहर, नसबंदी प्रोग्राम चलाने के बावजूद नहीं कम हुए डॉग बाइट के मामले