MP Elections: आचार संहिता लागू होते ही खरगोन जिला प्रशासन ने हटवाए बैनर, जनता से की ये अपील

दोपहर 12.30 बजे चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान किया जिसके बाद मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में लगाए गए तमाम फ्लेक्स बैनर हटवा दिए. जिले में प्रचार के लिए लगे बैनरों को भी हटवाया गया. इस दौरान तहसीलदार ने समस्त आमजन से आदर्श आचरण बनाए रखने की बात कही. वहीं तमाम राजनीतिक दलों से चुनावो के दौरान अचार संहिता का पालन करने की अपील बात कही. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
आचार संहिता लागू होते ही खरगोन जिला प्रशासन ने हटवाए बैनर

Madhya Pradesh Assembly Elections: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है. साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. इसी कड़ी में स्थानीय प्रशासन का पूरा अमला हरकत में आ गया है. दोपहर 12.30 बजे चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान किया जिसके बाद मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में लगाए गए तमाम फ्लेक्स बैनर हटवा दिए. तहसीलदार और CMO समेत तमाम पुलिस कर्मियों की मदद से बड़े-बड़े फ्लेक्स उतारने की कार्रवाई की गई. 

जिला प्रशासन ने हटवाए फ्लेक्स बैनर  

तहसीलदार अंतरसिंह कनेश और टीआई राजेंद्र बर्मन समेत नगर पालिका अमले के तमाम लोगों ने राजनीतिक दलों के फ्लेक्स बैनर हटवाए. सबसे पहले नगर के माता चौक भवानी रोड बिजली के पोल पर लगे राजनीतिक दलों के फ्लेक्स बैनर हटाए गए. साथ ही मोरटक्का चौराहा ओर मजदूर चौक पर प्रचार के लिए लगे बैनरों को भी हटवाया गया. इस दौरान तहसीलदार ने समस्त आमजन से आदर्श आचरण बनाए रखने की बात कही. वहीं तमाम राजनीतिक दलों से चुनावो के दौरान अचार संहिता का पालन करने की अपील बात कही. 

ये भी पढ़ें - MP चुनाव में कौन होगा CM चेहरा ?, पीयूष गोयल ने बताया BJP का प्लान...देखें VIDEO

जानिए प्रदेश में कब होंगे चुनाव 

चुनाव आयोग ने प्रदेश में चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होंगे. चुनाव की तारीख के ऐलान के राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. यानी अब सरकार राज्य में कोई भी शिलान्यास और उद्घाटन नहीं कर पाएंगी और न ही किसी नई परियोजना का ऐलान कर पाएंगी. चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

ये भी पढे़ं - MP, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर में चुनाव आयोग की पीसी