MP Election : प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? इसको लेकर यहां लग गई एक एक लाख की शर्त

MP Election 2023: छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई में दो युवकों ने आपस में शर्त लगाई है. और शर्त भी कोई एक या दो या दस, बीस हजार की नहीं है. इन दोनों ने आपस में एक- एक लाख की शर्त लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दो युवकों न लगाई आपस में अनूठी शर्त

Madhya Pradesh Assembly Election : आपने क्रिकेट मैच या किसी अन्य खेल में लोगों को शर्त लगाते हुए देखा होगा. लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिदवाड़ा (Chhindwara) में दो लोगों ने प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसको लेकर आपस में शर्त लगाई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव की मतगढ़ना  3 दिसंबर को होनी है, जिसमें अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. सभी कयास लगा रहे हैं कि कौन प्रत्याशी जीतेगा या किस पार्टी की यहां पर सरकार बनेगी. लेकिन आप देखिए यहां तो हार और जीत को लेकर शर्तें भी लगनी शुरू हो गई है.

अमरवाड़ा में लगी है अनोखी शर्त

दरअसल प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई में दो युवकों ने आपस में शर्त लगाई है. और शर्त भी कोई एक या दो या दस, बीस हजार की नहीं है. इन दोनों ने आपस में एक-एक लाख की शर्त लगाई है. जानकारी के अनुसार हर्रई निवासी धनीराम भलावी और नीरज मालवी ने 1-1 लाख रुपये की शर्त लगाई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP Election 2023: कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की हर स्ट्रांग रूम में जनरेटर लगाने की मांग, जानिए क्या है वजह ? 

Advertisement

प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर लगाई है शर्त

इन दोनों ने जो शर्त लगाई है उसके अनुसार अगर भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में बनती है तो धनीराम भलावी, नीरज मालवी को 1 लाख रुपए देंगे और अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो नीरज मालवी धनीराम भलावी को 1 लाख रुपए देंगे. पार्टी और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के अलावा इन दोनों को भी 3 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें ग्वालियर में भोपाल पुलिस ड्राइवर की हत्या, हिरासत में लिए गए पिता और भाई, मौत की वजह "नशे का आदी और शादी"