Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा, 'बड़े भाई और छोटे भाई, दोनों की नजर कुर्सी पर है. रोज देख कर कहते हैं आजा..आजा...' ऐसा कहकर केंद्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत के माहौल की गर्मी और बढ़ा दी है.
अशोकनगर के दौरे पर हैं सिंधिया
सिंधिया शनिवार से अशोकनगर जिले (Ashoknagar District) के दौरे पर हैं. उन्होंने रविवार की सुबह अशोकनगर शहर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को आड़े हाथों लिया. इस सम्मेलन में सिंधिया ने बूथ कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के संगठन मंत्री और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मलकीत सिंह और उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरजीत कौर को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. उनके साथ आए कई समर्थकों को भी बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई.
ये भी पढ़ें:MP Election 2023: कमलनाथ ने फिर दोहराई कर्ज माफी की बात, बोले- चुनाव जीतते ही सबसे पहले लूंगा ये बड़ा फैसला
'दिल के रिश्ते हैं बहुत अहम'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरे लिए दिल के रिश्ते बहुत अहम हैं. चुनाव आते हैं, जाते हैं, टिकट मिलता है, नहीं मिलता लेकिन ये दिल के रिश्ते बने रहने चाहिए. उन्होंने मलकीत सिंह को लेकर कहा कि वह पटरी से उतर गए थे इसलिए कांग्रेस में रुक गए थे, लेकिन अब फिर वह आए हैं, उनका स्वागत है.