MP Election: फफक-फफक कर रोए कांग्रेस प्रत्याशी, लगाया बीजेपी नेता पर अपने समर्थक की हत्या का आरोप

Madhya Pradesh Assembly Election 2023:छतरपुर की राजनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपने समर्थक को गाड़ी से कुचल मारने का आरोप लगाया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बीजेपी प्रत्याशी पर लगा बड़ा आरोप

Madhya Pradesh Assembly Electon 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां के छतरपुर (Chhatarpur) की राजनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया (Arvind Pateriya) और उनके समर्थकों पर कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा विक्रम सिंह ने अपने समर्थक को गाड़ी से कुचल कर मार डालने का आरोप लगाया है. हालांकि बीजेपी प्रत्याशी ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कांग्रेस ने जो एक्स प्लेटफॉर्म पर मैसेज किया है उसके मुताबिक अरविंद पटेरिया पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. कांग्रेस ने मैसेज में लिखा है कि यही है शिवराज जी- क्या यही है बीजेपी का असली चेहरा, ये गुंडों की पार्टी है.

बीजेपी प्रत्याशी पर लगाया गया गंभीर आरोप

मृतक सलमान के परिजनों ने बताया कि राजनगर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में नाती राजा के समर्थक जा रहे थे, सामने से अरविंद पटेरिया और उनके समर्थकों की गाड़ी आ रही थी. इसी दौरान गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हो गया और अरविंद पटेरिया सहित उनके समर्थकों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे सलमान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. ये घटना रात के करीब तीन बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है.

Advertisement

ये भी पढें MP Election 2023: मतदाताओं में दिखा उत्साह, सागर और ग्वालियर में 85 साल की महिलाओं ने यूं किया मतदान

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है, वहीं मृतक सलमान का छतरपुर जिला अस्पताल में पीएम हो रहा है. इन आरोपों के बाद भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया ने एक बयान जारी किया है . अपने बयान में उन्होंने कहा कि मैं ऐसी गंदी राजनीति नहीं करता, नातीराजा अपने समर्थक की मौत पर राजनीति कर रहे हैं. भाजपा के प्रत्याशी अरविंद पटेरिया का कहना है कि पहले तो ये लोग 3:30 बजे रात को गांव में क्या कर रहे थे. वहीं अगर हम शराब बंटवा रहे थे तो उनके पास में कोई वीडियो या कुछ और प्रमाण हैं क्या? 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP Election 2023: "MP में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली..." वोट डालने के बाद बोले सीएम शिवराज