Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) ने वाहन की तलाशी के दौरन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) और शहडोल (Shahdol) जिले से 4 लाख रुपए जब्त किए हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस-प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इस बीच जिले के विभिन्न सीमा क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जांच चौकियां बनाई गई हैं, जहां से निकलने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है.
वाहन की तलाशी के दौरान मिली 4 लाख की नगदी
विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुरुवार को अनूपपुर और शहडोल जिले की सीमा पर स्थित देवहरा जांच पुलिस चौकी में वाहन की तलाशी के दौरान 4 लाख रुपए मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वाहन चालक के पास इस पैसे से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने के बाद पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें:MP Election : मुख्यमंत्री को दिए ₹10, 20, 50, CM ने कहा- आप ही परिवार, आप ही शिवराज
आरोपी एसडीओ के पद पर थे तैनात
26 अक्टूबर को देवहरा पुलिस चौकी प्रभारी आरएन मिश्रा और सर्विलांस टीम प्रभारी सिलबेरीयस खलको के साथ संतोष पाण्डेय, अब्दुल कलीम, आकांक्षा मिश्रा, अखिलेश तिवारी की ओर से अनूपपुर और शहडोल की सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान शहडोल निवासी चार पहिया वाहन सवार रूपेश कुमार भल्लावी पुत्र जीएस भल्लावी से 4 लाख रूपए जब्त कर कार्रवाई की गई. गौरतलब हो कि जीएस भल्लावी अनूपपुर लोक निर्माण विभाग में एसडीओं के पद पर कार्यरत रहे हैं. साथ ही वर्तमान में जबलपुर में पदस्थ हैं.