Madhya Pradesh चुनाव में फिलिस्तीन की हुई एंट्री, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस जिहादियों के साथ

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का एक वीडियो (Congress Viral Video) सामने आया है. वीडियो में दिखाया गया कि वहां मौजूद लोगों से फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करने के लिए दो मिनट का मौन रखने की अपील की. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीज आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

Plestine's entry in Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश के चुनावों में अब फिलिस्तीन की एंट्री हो गई है. जहां इजरायली सेना ने हमास के घातक आतंकी हमले का बदला लेने के लिए गाजा में अपना जमीनी अभियान जारी रखा है, वहीं इसकी गूंज हजारों किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की राजनीति में भी महसूस की जा रही है. दरअसल, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का एक वीडियो (Congress Viral Video) सामने आया है. वीडियो में दिखाया गया कि वहां मौजूद लोगों से फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करने के लिए दो मिनट का मौन रखने की अपील की.

इस वीडियो के सामने आने पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने दावा किया है कि वीडियो में जिस महिला की आवाज सुनाई दे रही है, वो कांग्रेस विधायक रवि जोशी (Congress MLA Ravi Joshi) की डॉक्टर बिटिया सुभिषी जोशी हैं. बीजेपी के आरोपों के बाद मध्य प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. जहां एक ओर बीजेपी कांग्रेस पर जिहादियों का साथ देने का आरोप लगा रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे मासूम लोगों की मौत से जोड़ रही है. 

Advertisement

कांग्रेस देश के आधिकारिक स्टैंड के विपरीत : बीजेपी

बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल (Ashish Agrawal) ने कहा कि पहले दिग्विजय सिंह उसके बाद कमलनाथ और अब रवि जोशी. ये कांग्रेस का आंतरिक चरित्र है. कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ है. भारत के आधिकारिक स्टैंड के विपरीत ये हमास को सपोर्ट करते हैं. ये उसी ईको सिस्टम का हिस्सा है जिससे आतंकवाद पनपता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जब मध्य प्रदेश आएं तो वे अपने विधायक की करतूत पर जवाब दें.

Advertisement

मासूमों के लिए 2 मिनट का मौन रखना गलत नहीं : कांग्रेस

वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रदीप जैन (Pradeep Jain) ने कहा कि आज अगर मासूम बच्चों के शोक के लिए कोई 2 मिनट का मौन रखता है तो यह गलत कहते हैं. यह बताएं मरते हुए हजारों बच्चे किसी भी देश के हो उनके लिए कोई दो मिनट का मौन रखता है तो या कोई अन्याय है. कोई गलत चीज है. जवाब देना चाहिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को. मासूम लोगों के लिए मौन रखना कोई पाप नहीं है. यह इनका प्रोपेगेंडा है. पूरी दुनिया के लोग अमन, चैन, शांति चाहते हैं. निहत्थे लोग, मासूम लोग जो मर रहे हैं उनके लिए सारे लोग मौन रहकर श्रद्धांजलि देते हैं.

Advertisement

खरगोन में रवि जोशी और उम्मीदवार बालकृष्ण के बीच है टक्कर

रवि जोशी खरगोन (Khargoan Assembly Seat) से कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं, जो इस बार 17 नवंबर के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बालकृष्ण पाटीदार (Balkrishna Patidar) के खिलाफ खड़े हैं. पाटीदार 2008 और 2013 चुनाव के विजेता रह चुके हैं, जबकि वे 2018 का चुनाव हार गए थे. वे मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें - कमलनाथ के बयान पर भड़के शिवराज, बोले- "मुझे गालियां दो, एमपी का तो अपमान मत करो

ये भी पढ़ें - MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव मैदान में उतरे 3832 प्रत्याशी, नामांकन खत्म