MP Election 2023: प्रियंका गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे शिवराज, कांग्रेस बोली- हताशा में दे रहे हैं 'मूर्खतापूर्ण बयान'

Madhya Pradesh Assembly Election: प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस शिक्षा और बच्चों के बारे में बात कर रही है, लेकिन लोगों का ध्यान भटकाने वाले लोग कुछ और ही समझ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ बयान पर कांग्रेस आग बबूला हो गई है. कांग्रेस ने चुनावी वादों को लेकर पार्टी नेताओं कमलनाथ और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा  पर निशाना साधने के लिए शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना की.

कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने आरोप लगाया कि चौहान भाजपा की आगामी हार को देखकर हताश हो गए हैं और ‘राजनीतिक मर्यादाओं' को भूलकर ‘मूर्खतापूर्ण' बयान दे रहे हैं.सपरा ने कहा कि चौहान ने गांधी परिवार के खिलाफ बोलते वक्त यह भूल गए हैं कि इस परिवार ने देश की खातिर बलिदान दिया है और वह इसके लिए तैयार है.

कांग्रेस ने किया 145 सीटें जीतने का दावा

उन्होंने यहां शनिवार को सीएम शिवराज की आलोचना करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ‘डूबता जहाज' करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 230 में से 145 से अधिक सीटें जीतेगी. सपरा ने कहा कि यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी राज्य में भाजपा की डूबती नैया को नहीं बचा सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः MP Election 2023: चुनाव से पहले MP में BJP को लगा बड़ा झटका, सुसनेर विधायक के भाई ने थामा कांग्रेस का हाथ
 

Advertisement

शिवराज को बताया नाथूराम गोडसे का उपासक

एक दिन पहले, चौहान ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ छात्रों को मुफ्त शिक्षा और नकद प्रोत्साहन के पार्टी के वादों पर झूठी घोषणा करने के लिए मजबूर करके गांधी परिवार को धोखा दे रहे हैं. इस पर सपरा ने कहा कि नाथूराम गोडसे के उपासक केवल महात्मा गांधी और गांधीवादियों का तिरस्कार करते हैं. देश यह नहीं भूलेगा कि गोडसे ने गांधीजी की हत्या की थी.

Advertisement
 प्रियंका गांधी ने यह भी वादा किया है कि छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को 500 रुपये प्रति माह, कक्षा नौ और 10 को 1,000 रुपये प्रति माह और कक्षा 11 और 12 को 1,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.

शिवराज और प्रियंका में हुआ वार-पलटवार

प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस शिक्षा और बच्चों के बारे में बात कर रही है, लेकिन लोगों का ध्यान भटकाने वाले लोग कुछ और ही समझ रहे हैं. आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने कहा था कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो कांग्रेस छात्रवृत्ति योजना के तहत जाति, धर्म और वर्ग से परे मध्य प्रदेश में हर बच्चे को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी.


ये भी पढ़ेंः Priyanka Gandhi के खिलाफ BJP पहुंची चुनाव आयोग, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, बढ़ सकती हैं मुश्किलें