Suicide Case Viral Video: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के उपरवाड़ा गांव में एक युवक ने प्रेम संबंधों में हुए धोखे और मानसिक दबाव से तंग आकर मौत को गले लगा लिया. फांसी लगाने से ठीक पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रेमिका पर वादाखिलाफी और पैसों की मांग के गंभीर आरोप लगाए. वीडियो सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई और कुछ ही देर में उसकी मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो
रविवार सुबह जैसे ही 32 वर्षीय राहुल पाटीदार का वीडियो इंस्टाग्राम पर आया, लोगों में हड़कंप मच गया. कई लोग तुरंत उसकी चाय की दुकान पर पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला. खिड़की से झांककर देखा तो राहुल फंदे पर लटका हुआ था. सूचना मिलते ही पिपलोदा पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा. अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तनावग्रस्त रिश्ता और शादी टूटने तक पहुंचा दबाव
राहुल के परिवार का कहना है कि दूसरी महिला से बातचीत होने के कारण उसके वैवाहिक जीवन में पहले से तनाव था. पत्नी से विवाद बढ़ा तो प्रेमिका ने राहुल पर तलाक लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. परिवार का आरोप है कि प्रेमिका ने आत्महत्या जैसी धमकियों का सहारा लेकर राहुल को अपने परिवार से अलग होने के लिए मजबूर किया.
तलाक के बाद भी खत्म नहीं हुआ मानसिक दबाव
करीब छह महीने पहले राहुल ने पत्नी से तलाक ले लिया और उसी महिला के संपर्क में रहने लगा. परिवार का कहना है कि प्यार और विश्वास की आड़ में प्रेमिका उससे लगातार पैसों की मांग करती रही. लाखों रुपये देने के बाद भी जब उसने शादी से इनकार कर दिया, तो राहुल बेहद टूट गया और लगातार तनाव में रहने लगा.
ये भी पढ़ें- 2.96 करोड़ रुपये की हवाला राशि लूट केस में फंसी SDOP पूजा पांडे व रितेश वर्मा को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट में झटका
राहुल की अंतिम पीड़ा- तूने मेरे साथ गेम खेला
मौत से ठीक पहले बनाए गए वीडियो में राहुल ने बेहद दर्दभरे शब्दों में अपनी तकलीफ बयां की. उसने कहा कि तूने शादी का वादा किया था… मेरे साथ गेम खेला… चार–पांच लाख रुपए ऐंठे… रिश्ता बिगाड़ा… मैं इससे परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं. भगवान तुझे माफ नहीं करेगा. यह बयान उसकी गहरी निराशा और टूटे विश्वास की तस्वीर बनकर सामने आया.
प्रेमिका गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
वीडियो और परिवार के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसा: पति-पत्नी की मौत, 4 माह के बच्चे समेत 4 घायल; मां शारदा के दर्शन कर लौट रहा था परिवार