ग्वालियर में बेख़ौफ़ हुए बदमाश, लूट की नाकाम कोशिश के बाद हवा में दागी ताबड़तोड़ गोलियां 

फरियादी का नाम बाबू सिंह है. आरोपियों ने उन्हें अकेला पाकर लूट के इरादे से जमकर मारपीट की. बदमाशों ने उनके सिर पर तलवार से हमला किया और गले में पड़ी सोने की चेन लूटने की कोशिश की. फरियादी के मुताबिक, इस घटना में गुरपाल सरदार, हाफिज, तेजपाल सिंह, आमिर और एक अन्य आरोपी शामिल थे. सभी बदमाश फरियादी के गांव के ही रहने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ग्वालियर में बेख़ौफ़ हुए बदमाश, लूट की नाकाम कोशिश के बाद हवा में दागी ताबड़तोड़ गोलियां

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) ज़िले में बदमाशों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं. ग्वालियर के चीनोर में कुछ बदमाशों ने एक बुजुर्ग को घेर लिया. इसके बाद बदमाशों ने न सिर्फ लाठी तलवार और डंडों से मारपीट की बल्कि दहशत फ़ैलाने के लिए हवा में ताबड़तोड़ गोलियां भी दागी. फिर बदमाशों ने बुजुर्ग को लूटने की कोशिश की. इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जेएएच हॉस्पीटल मे भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस को मामले की इत्तिला दी गई. मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. 

दिनदहाड़े बदमाशों ने की लूट की कोशिश 

दरअसल, घटना चीनोर के रडुआ तिराहा पेंता गांव की है. पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, फरियादी का नाम बाबू सिंह है. आरोपियों ने उन्हें अकेला पाकर लूट के इरादे से जमकर मारपीट की. बदमाशों ने उनके सिर पर तलवार से हमला किया और गले में पड़ी सोने की चेन लूटने की कोशिश की. फरियादी के मुताबिक, इस घटना में गुरपाल सरदार, हाफिज, तेजपाल सिंह, आमिर और एक अन्य आरोपी शामिल थे. सभी बदमाश फरियादी के गांव के ही रहने वाले हैं. फरियादी का कहना है कि इस दौरान जब गांव के कुछ लोग उन्हें बचाने आए तो आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी कर दी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - SBI Data : चुनावी महीने में जमकर बिके इलेक्टोरल बॉन्ड, 2018 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 400% की ग्रोथ

Advertisement

पुलिस ने 4 बदमाशों को लिया हिरासत में 

इस घटना के सामने आते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई. पुलिस को जब मामले की खबर मिली तो वह मौके पर पहुंची. जिसके बाद आनन फानन में घायल बाबू सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि फरियादी ने 5 आरोपियों को नामजद किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 4 को हिरासत में ले लिया है. वहीं, फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा. फिलहाल, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - Chhindwara: BJP और कांग्रेस समर्थक में लगी थी चुनावी शर्त, जीत में मिले एक लाख रुपए से करेंगे ये बड़ा काम


 

Topics mentioned in this article