Congress Candidate List 2024 Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) नजदीक आने के साथ ही देशभर में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जुटी हुई है. भाजपा (BJP) इस मामले में बहुत आगे निकल गई है. दरअसल, भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर बाजी मार ली है. इस में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 में से 24 सीटें भी शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस (Congress) में अभी माथापच्ची का दौर ही चल रहा है. हालांकि, जल्द ही प्रदेश के 14 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.
कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव से जुड़ी CEC की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
— MP Congress (@INCMP) March 11, 2024
इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू… pic.twitter.com/B0cf4YVdRc
70% टिकटों को मिल चुकी है मंजूरी
जानिए- कौन है संभावित उम्मीदवार
कांग्रेस की आने की वाली सूची को लेकर अभी से नामों की चर्चा शुरू हो गई है. सूत्रा बताते हैं कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस सासंद कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ का नाम तय है. रतलाम झाबुआ सीट से कांतिलाल भूरिया वहीं, सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को टिकट मिल सकता है. इसके अलावा, राजगढ़ से पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह, भिंड से विधायक फूल सिंह बरैया, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मुरैना से विधायक पंकज उपाध्याय को टिकट मिलने की बात कही जा रही है. साथ ही उज्जैन से विधायक महेश परमार, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, देवास से राजेन्द्र मालवीय, बैतूल से रामू टेकाम को पार्टी मैदान में उतार सकती है. इसके अलावा. मंडला से नारायण पट्टा या ओमकार सिंह मरकाम को टिकट मिलने की बात कही जा रही है. इस वक्त ये दोनों ही विधायक हैं.
यहां अब भी है प्रत्याशियों की तलाश
वहीं, प्रदेश के बड़े शहरों के लिए पार्टी अभी किसी नाम पर मुहर नहीं लगा पाई है. राजधानी भोपाल, इंदौर ,जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में कांग्रेस को अब भी मजबूत प्रत्याशियों की तलाश है.
ये भी पढ़ें- 25 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे 13 हजार 320 करोड़ रुपये, चुनाव से पहले एक और वादा होगा पूरा
दिग्विजय और कमलनाथ नहीं लड़ेंगे चुनाव
माना जा रहा है कि इस बार पार्टी कईं विधायकों को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. हालांकि, कांग्रेस के दोनों दिग्गज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर इस तरह की खबरें सामने आ रही है कि ये दोनों लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. दरअसल, दिग्विजय सिंह राज्यसभा सांसद है और कमलनाथ इस वक्त विधायक है. इस बीच कमलनाथ के जबलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ाने की खबरों के बीच उन्होंने साफ कर दिया है कि मैं छिंदवाड़ा छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: किसान सम्मान निधि में बड़ा घपला...फर्जी नामों से निकाले जा रहे हैं करोड़ों, 854 केस आए सामने