MP Congress News Prabhari: मध्य प्रदेश में संकट से जूझ रही कांग्रेस पार्ती को उबारने के लिए आलाकमान ने प्रदेश के लिए फिर से नए प्रभारी की नियुक्ति कर दी है. लंबे समय से सियासत में हाशिए पर चल रही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी गुरुवार को भोपाल पहुंचे. अपनी नियुक्ति के चंद दिनों बाद ही भोपाल आए चौधरी की सक्रियता की तो तारीफ हो रही है, लेकिन चौधरी का बयान पर भाजपा ने जमकर चुटकी ली है.
दरअसल, प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने की रणनीति को लेकर जब नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई रणनीति नहीं है, में तो खुद यहां के नेताओं से राजनीति सीखने आया हूं. उनके बयान के बाद सियासत गरमा गई है. लंबे अरसे से संगठनात्मक कमजोरी और गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विधायक भगवानदास सबनानी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की राजनीति में कैसे कांग्रेस का सफाया हो रहा है. ये सीखने के लिए नए प्रभारी आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के हाल किसी से छिपी नहीं है.
किस का कितना कार्यकाल
- दीपक बावरिया 2 साल 7 माह
- मुकुल वासनिक 2 साल 4 माह
- जेपी अग्रवाल 11 माह
- रणदीप सिंह सुरजेवाला 4 माह
- भंवर जितेन्द्र सिंह 14 माह
प्रभारियों का एक्सपेरिमेंट सेंटर बना MP
दरअसल, कांग्रेस ने पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए पिछले सात सालों 8 प्रभारी बदल डाले हैं. ऐसा लगता है कि कांग्रेस आला कमान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस को प्रभारी एक्सपेरिमेंट सेंटर बना दिया है. .ही वजह है कि यहां कोई भी प्रभारी टिक नहीं पापा है, पार्टी को सुधारने के लिए कोई कुछ फैसले से लें, इससे पहले ही उसकी रवानगी हो जाती है. पिछले 7 साल में 8 प्रभारी अभी तक बदले जा चुके हैं. सबसे पहले मोहन प्रकाश की जगह सितंबर 2017 में दीपक बावरिया को प्रदेश प्रभारी बनाया गया था. अप्रैल 2020 में दीपक बावरिया ने प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मई 2020 में मुकुल वासनिक प्रदेश के प्रभारी बनाए गए. सितंबर 2022 में मुकुल की जगह जेपी अग्रवाल को प्रभारी बनाया. अगस्त 2023 में जेपी अग्रवाल की जगह रणदीप सुरजेवाला को प्रदेश का जिम्मा दिया गया. दिसंबर 2023 में सुरजेवाला की जगह भंवर जितेन्द्र को नया प्रभारी बनाया गया. जितेन्द्र की जगह अब हरीश चौधरी को यह जिम्मा दिया गया है. इन सब में रणदीप सुरजेवाला सबसे कम समय तक प्रभारी रहे.
यह भी पढ़ें- Dulhan Ki Chori: दूल्हे के सामने से उड़ा ले गए दुल्हन! भोपाल से गंजबासौदा तक नाकाबंदी, नहीं मिला कोई सुराग
गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले हरीश चौधरी का गुरुवार को भोपाल पहुंचने पर तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. वो भोपाल के प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में दिनभर न सिर्फ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, बल्कि मैराथन बैठकों का दौर भी चला. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश पदाधिकारी शामिल हो रहे.
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म आरोपी तहसीलदार पर एसपी ने घोषित किया 5000 इनाम, रेप पीड़िता बोली, हम देंगे 50,000