देश के फेमस हिल स्टेशनों से भी ठंडा MP का शहडोल, पारा 3.4 डिग्री, घना कोहरा भी छाया; कहां से आ रही सर्द हवा?

मध्यप्रदेश में सर्दी का टॉर्चर जारी है, कड़ाके की ठंड के साथ कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है, साथ ही सर्द हवा भी चल रही है. सर्दी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के शहडोल जिले का कल्याणपुर देश के फेमस हिल स्टेशनों मसूरी, शिमला, मनाली और श्रीनगर से भी ठंडा रहा.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में सर्दी का टॉर्चर जारी, हिल स्टेशनों से भी ठंडा शहडोल.

Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में सर्दी का कहर जारी है, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जिसके असर से प्रदेश में सर्द हवा चल रही है. रात और सुबह के समय तापमान गिर रहा है, साथ ही घना कोहरा भी छा रहा है.

कोहरे के कारण लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है. आज सोमवार को भिंड, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, छतरपुर, मऊगंज, पन्ना, सीधी, सतना, उमरिया, सिंगरौली, शहडोल, मैहर समेत 16 जिलों में कोहरा छाया रहा. इस दौरान कई इलाकों में विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रही.

'हम हज जा रहे...' इस खुशी में लाखों खर्च कर किया जलसा, अब थाने के चक्कर लगा रहा गांव का परिवार; जानें मामला

प्रसिद्ध हिल स्टेशनों से ठंडा रहा कल्याणपुर 

Shahdol Temperature: प्रदेश के शहरों के तापमान की बात करें तो शहडोल जिले का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में यह देश के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों मसूरी, शिमला, मनाली और श्रीनगर से भी ठंडा रहा. इन हिल स्टेशनों की बात करें तो मसूरी में 10.6, शिमला में 4.9, मनाली में 6.5 और श्रीनगर में 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले रविवार को शहडोल में नयूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया था.  

Advertisement

MP weather: कड़ाके की सर्दी में अलाव का सहारा लेते लोग.

IAS Ajeet Vasant: बिहार के वसंत सरगुजा कलेक्टर, इंजीनियरिंग का ख्याल छोड़ तैयारी की, दूसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC

प्रदेश के पांच बड़े शहरों में कितनी सर्दी?  

  • भोपाल में 6.8 डिग्री
  • इंदौर में 7.5 डिग्री
  • ग्वालियर में 9.3 डिग्री
  • जबलपुर में 8.2 डिग्री
  • उज्जैन में 10.5 डिग्री 

MBA के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी, फिर पॉक्सो केस दर्ज, ग्वालियर में युवक ने जहर खाकर दी जान  

Advertisement

इन जिलों का तापमान भी जानिए...   

  • उमरिया में 4.7 डिग्री 
  • पचमढ़ी में 4.8 डिग्री
  • खजुराहो में 6 डिग्री
  • मलाजखंड में 6.1 डिग्री 
  • रीवा में 7 डिग्री
  • बैतूल में 7.2 डिग्री
  • रायसेन में 7.4 डिग्री
  • छिंदवाड़ा 7.5 डिग्री
  • मंडला में 7.5 डिग्री
  • नौगांव में 8 डिग्री
  • नरसिंहपुर में 8 डिग्री
  • दतिया में 8.9 डिग्री
  • शिवपुरी में 9 डिग्री
  • खरगोन में 9.4 डिग्री
  • सिवनी में 9.4 डिग्री 

 23 से 29 दिसंबर तक 21 ट्रेनें रद्द... यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी, कोहरा की मार या फिर है कोई और कारण?