11 months ago

Madhya Pradesh-Chhattisgarh News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) शनिवार, 30 दिसंबर को खंडवा के दौरे पर रहेंगे. दरअसल, सीएम यादव का दो दिवसीय खंडवा (Khandwa) दौरा है. सीएम मोहन यादव आज दोपहर 1.30 बजे हनुवंतिया (Hanuwantiya) पहुंचेंगे. इसके बाद शाम 5.30 बजे हनुवंतिया से सिंगाजी (Sant Singaji) जाएंगे, जहां सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं सीएम मोहन यादव आज रात हनुवंतिया पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे. इधर, मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज दोपहर 11.55 बजे ओंकारेश्वर (Omkareshwar) जाने वाले थे जो किसी वजह से अब वहां नहीं जाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री का कमान अपने हाथ में लेने के बाद सीएम मोहन यादव लगातार दौरे पर रह रहे हैं. 

ये भी पढ़े: Sidhi News : गुना हादसे के बाद बसों को चेक करने खुद सड़क पर उतर गए कलेक्टर, जानिए कैसे हुई कार्रवाई?

छत्तीसगढ़ से आज अयोध्या भेजा जाएगा 3000 क्विंटल चावल

इधर, शनिवार, 30 दिसंबर को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से  3000 क्विंटल चावल अयोध्या भेजा जाएगा. ये चावल छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन (Chhattisgarh Rice Miller Association) द्वारा भेजा जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) हरी झंडी दिखा कर 12 ट्रक चावल को अयोध्या के लिए रवाना करेंगे. दरअसल, राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान इस चावल से भक्तों के लिए प्रसाद बनाया जाएगा. बता दें कि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल भी कहा जाता है. 

ये भी पढ़े: PM मोदी के आगमन से पहले देखिए कैसे सजी है आयोध्या नगरी, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन कौन-कौन सी सौगातें मिलेंगी आज

Dec 30, 2023 22:45 (IST)
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को मिले ये विभाग
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विभाग मिले हैं.
Dec 30, 2023 22:43 (IST)
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को मिले ये विभाग
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमत्री जगदीश देवड़ा को वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग दिए गए हैं.
Dec 30, 2023 22:41 (IST)
सीएम मोहन के पास रहेंगे ये विभाग
सीएम डॉ. मोहन यादव के पास सामान्य प्रशासन, गृह, जेल, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबन्धन, प्रवासी भारतीय विभाग होंगे साथ ही जो विभाग किसी को नहीं मिलेगा वो विभाग सीएम के पास ही रहेगा.
Dec 30, 2023 21:49 (IST)
प्रदेश में हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, भोपाल में सूची देकर सिंगाजी धाम दर्शन करने पहुंचे सीएम डॉ यादव
प्रदेश में हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, भोपाल में सूची देकर सिंगाजी धाम दर्शन करने पहुंचे सीएम डॉ यादव. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को खंडवा जिले के संत सिंगाजी धाम पहुंचे, जहां उन्होंने निमाड़ के प्रसिद्ध संत सिंगाजी की समाधि के दर्शन किए और वहां पूजा-अर्चना कर सभी प्रदेशवासियों के कल्याण तथा मंगल की कामना की. इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश में हुए मंत्रिमंडल के गठन के बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने की बात कही.

Advertisement
Dec 30, 2023 20:12 (IST)
एक लाख के इनामी नक्सली सहित लाख का इनामी समेत 4 नक्सली गिरफ्तार
एक लाख के इनामी समेत 4 नक्सली गिरफ्तार. एरिया डॉमिनेशन पर निकले जवानों को मिली बड़ी सफलता. जिला बल और कोबरा 201 वाहिनी की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किय गया है.
Dec 30, 2023 18:47 (IST)
सीधी में 10 लाख की हुई चोरी
साल के बीतते बीतते सीधी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं. अमिलिया थाना से महज 300 मीटर दूर दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप पर हाथ फेरते हुए करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात को पार कर दिए हैं. यह दुकान कस्बे में संचालित है जहां रात के समय पुलिस ग्रस्त करने का दावा करती है.
Advertisement
Dec 30, 2023 17:46 (IST)
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये अंतर्राज्जीय तीन गांजा तस्कर को जीपीएम पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन में जीपीएम पुलिस, नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में थाना पेंड्रा में 34 किलो 600 ग्राम अवैध मादक द्रव्य की तस्करी करते हुए अंतर्राजीय गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा गया है.

थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर के रास्ते रतनपुर होते हुये एक स्कार्पियो कार में गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
Dec 30, 2023 17:46 (IST)
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये अंतर्राज्जीय तीन गांजा तस्कर को जीपीएम पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन में जीपीएम पुलिस, नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में थाना पेंड्रा में 34 किलो 600 ग्राम अवैध मादक द्रव्य की तस्करी करते हुए अंतर्राजीय गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा गया है.

थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर के रास्ते रतनपुर होते हुये एक स्कार्पियो कार में गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
Advertisement
Dec 30, 2023 17:41 (IST)
Madhya Pradesh News: घर-गृहस्थी संभालते-संभालते लगातार दूसरी बार डिप्टी कलेक्टर बनी सिम्मी यादव
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राज्य सेवा परीक्षा 2019 (Madhya Pradesh State Exam 2019) में उम्मीदवारों के संघर्ष और सफलता की कहानियों में इंदौर Indore) की सिम्मी यादव (Simmi Yadav) की कहानी सबसे अलग है. शादी के बाद पिछले सात साल से घर-गृहस्थी संभालने के साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाली यह महिला लगातार दूसरी बार उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) चुनी गई है.
Dec 30, 2023 16:49 (IST)
ग्वालियर में कोरोना का केस मिला, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में कोरोना (Corona) के दस्तक दी है. यहां कोरोना के नए वेरिएंट जे एन 1 से संक्रमित एक मरीज मिला है. स्वास्थ्य विभाग में इसके बाद हड़कंप मचा गया है. मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल और जबलपुर में भी कोरोना के केस सामने आए थे. 
Dec 30, 2023 15:53 (IST)
हाइवा ट्रक के टक्कर से ऑटो सवार चार लोगों की मौत, मृतकों में दो पुरुष एक महिला और एक बच्ची शामिल
सिंगरौली से सीधी की ओर आ रहे हाइवा ट्रक ने शिवपुरवा चौराहे पर एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो मे सवार 6 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. तीन को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से एक बच्ची की मौत हो गई.
Dec 30, 2023 15:51 (IST)
मध्य प्रदेश के धार में एक युवक-युवती की खेत में मिली लाश, बेटी की खबर सुनकर मां की भी बिगड़ी तबीयत
धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरी के ग्राम सागलियवार में शनिवार की सुबह युवक - युवती की लाश पड़ी मिली, जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. जानकारी मिलते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंच गई.  दोनों के शव युवक के घर से महज 200 मीटर दूर पड़े मिले हैं.  खबर मिलते लगते ही परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.

Dec 30, 2023 15:47 (IST)
ठग ने शातिराना ढंग से बदल लिया एटीएम कार्ड और फिर खाते से उड़ा दिए लाखों रुपये
ग्वालियर के डबरा सिटी थाना अंतर्गत  शातिराना ढंग से एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है.  एक अज्ञात शख्स ने बेहद शातिराना अंदाज में एटीएम कार्ड की अदला - बदली करके उसके खाते से 3 लाख 74 हजार निकालकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.  पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

Dec 30, 2023 14:19 (IST)
इंदौर: कार की छत पर बैठे विदेशी पर्यटकों का वीडियो हो रहा वायरल
इंदौर में कार की छत पर बैठे विदेशी पर्यटकों का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, इंदौर में एक एसयूवी कार पर बैठे विदेशी पर्यटकों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो इंदौर के साउथ तुकोगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है की विदेशी पर्यटक कार की छत पर बैठे हुए है जो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
Dec 30, 2023 14:15 (IST)
कतर की जेल में बन्द नौसेना अधिकारी पूर्णेन्दु तिवारी की सज़ा उम्रकैद में बदला
कतर की जेल में बन्द नौसेना अधिकारी पूर्णेन्दु तिवारी की सज़ा ए मौत के उम्रकैद में बदलने पर परिजन भावुक हो गए. साथ ही उन्होंने सरकार और पीएम मोदी को शुक्रिया कहा. 
Dec 30, 2023 14:13 (IST)
राज्यपाल मंगू भाई पटेल स्वर्ण जयंती समारोह में हुए शामिल
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का आज सरस्वती शिशु मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए. महामहिम के साथ केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके भी मौजूद रही. 
Dec 30, 2023 14:11 (IST)
1450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया.
बता दें कि हवाई अड्डे के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. वहीं ये हवाई अड्डे के 6500 वर्गमीटर होगा में फैला है. 
Dec 30, 2023 14:07 (IST)
दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट रवाना, पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन कर दिया है. वहीं उद्घाटन के बाद दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट भी रवाना हो चुकी है.
Dec 30, 2023 14:05 (IST)
PM Modi ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन किया. 
Dec 30, 2023 14:03 (IST)
इस्कान मंदिर में पहली बार महिलाओं की अध्यात्मिक कार्यक्रम
नए वर्ष के अवसर पर इस्कान मंदिर में पहली बार शाम 4 बजे महिलाओं की अध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में भजनों पर नृत्य प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा.
Dec 30, 2023 13:58 (IST)
अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी राम नगरी अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. इधर, दिल्ली से पहले पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट रवाना हो चुकी है.
Dec 30, 2023 13:31 (IST)
थोड़ी देर में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को किया अभिवादन. वो कुछ देर में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन करेंगे.
Dec 30, 2023 13:28 (IST)
लता मंगेशकर चौक पर पीएम मोदी ने लोगों का किया अभिवादन
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर लोगों का अभिवादन किया. वहीं कुछ देर में पीएम महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्धघाटन करेंगे.
Dec 30, 2023 13:24 (IST)
PM Modi in Ayodhya: उज्ज्वला लाभार्थी के घर पीएम मोदी ने पी चाय
पीएम ने उज्ज्वला लाभार्थी के घर गए और उनके आवास पर चाय पी. वो पीएम उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं.
Dec 30, 2023 13:22 (IST)
MP-Chhattisgarh News Live Updates: सुरादेही में आग लगने से 7 मवेशी की मौत
दमोह जिले के इमलिया चौकी के सुरादेही गांव में अज्ञात कारण से किसान के खेत में बने कच्चे मकान में आग लग गई. आग लगने से सार में बंधे सात मवेशियों की जल कर मौके पर मौत हो गई. साथ ही रखी लकड़ी और खेती किसानी के पाइप जल गए. आग लगे देख खेत में सिचाईं कर रहे किसान ने इसकी जानकारी मालिक को दी. जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन उससे पहले लाखों का नुकसान हो चुका था.
Dec 30, 2023 13:14 (IST)
PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी मीरा मांझी से की मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने मीरा मांझी से मुलाकात की. साथ ही निषाद परिवार और उज्जवला योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात की. अब थोड़ी देर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
Dec 30, 2023 13:12 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे
पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे हैं. 
Dec 30, 2023 12:50 (IST)
PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से की मुलाकात
नई अमृत भारत ट्रेन में पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों से मुलाकात की
Dec 30, 2023 12:47 (IST)
PM Modi in Ayodhya:पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को किया रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन से अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. हालांकि इससे पहले उन्होंने नवनिर्मित जंक्शन का उद्घाटन किया. 
Dec 30, 2023 12:45 (IST)
पीएम मोदी का राम नगरी में भव्य स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान महिलाएं सड़कों पर नृत्य करती हुईं नजर आईं. पीएम रोड शो करते हुए अयोध्या पहुंचे हैं, जहां उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. पुष्प वर्षा, रामधन, शंखनाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अद्भुत छटा बिखेर रही है.
Dec 30, 2023 12:29 (IST)
अयोध्या के राम मंदिर जाने के लिए तैयार है छत्तीसगढ़ से 3300 क्विंटल चावल, सीएम हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
छत्तीसगढ़ से 3300 क्विंटल चावल अयोध्या के राम मंदिर जाने के लिए तैयार है. इसके लिए 11 ट्रक सजकर तैयार है. मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय हरी झंडी दिखाकर ट्रैकों को रवाना करेंगे.
Dec 30, 2023 12:26 (IST)
अयोध्या को मिला 8 ट्रेनों का सौगात मिला, पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेन और दो अमृत भारत ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस तरह अयोध्या को आज आठ ट्रेनों का सौगात मिला.
Dec 30, 2023 12:24 (IST)
अयोध्या रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन किया गया
अयोध्या रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. नया रेलवे स्टेशन मंदिरों की नागर शैली के शिखर की तर्ज पर गुंबद और भगवान राम के प्रतीक चिह्न धनुष-बाण से सुसज्जित है. 
Dec 30, 2023 12:18 (IST)
पीएम मोदी ने अयोध्या में पुनर्विकसित जंक्शन का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने अयोध्या में पुनर्विकसित जंक्शन का उद्घाटन  किया
Dec 30, 2023 12:16 (IST)
रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने लोगों को किया अभिवादन
अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एक रोड शो पर निकले. जहां हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी, लोग सड़कों पर खड़े होकर प्रधानमंत्री का हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया और उनकी तस्वीर भी लेते दिखे. रोड शो के मार्ग में अलग-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक मंडलियों ने प्रस्तुति दी. प्रधानमंत्री ने भी अपने वाहन का दरवाज़ा खोला और हाथ हिलाकर उत्साहित जनता का अभिवादन किया. 
Dec 30, 2023 11:45 (IST)
रामनगरी पहुंचे पीएम मोदी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले किया रोड शो

पीएम मोदी राम नगरी अयोध्या में 15 किमी लंबा रोड शो कर रहे हैं. इस मौके पर राम नगरी अयोध्या रंग बरंगी रंगो में रंगी नजर आ रही है. पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर भीड़ उमर पड़ी है. अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने फूल भेंट कर स्वागत किया, जिसके बाद वह रोड शो के लिए निकल गए.

Dec 30, 2023 11:10 (IST)
PM Modi in Ayodhya: अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, सीम योगी ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. पीएम मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
Dec 30, 2023 10:57 (IST)
PM Modi in Ayodhya: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे राम नगरी, थोड़ी देर में करेंगे अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. पीएम थोड़ी देर में रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम जंक्शन पहुंचेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे. पीएम के स्वागत के लिए राम नगरी को फूलों से सजाया गया है.
Dec 30, 2023 10:57 (IST)
PM Modi in Ayodhya: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे राम नगरी, थोड़ी देर में करेंगे अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. पीएम थोड़ी देर में रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम जंक्शन पहुंचेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे. पीएम के स्वागत के लिए राम नगरी को फूलों से सजाया गया है.
Dec 30, 2023 10:55 (IST)
PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी पहुंचे अयोध्या,15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
अयोध्‍या के लिए आज का दिन बेहद खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के कुल निवेश वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए अयोध्या जाएंगे. सुबह 11:15 बजे, पीएम मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करके दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. दोपहर 12:15 बजे वह नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का अनावरण करेंगे.

Dec 30, 2023 10:35 (IST)
MP-Chhattisgarh News Live Updates: आज खंडवा के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार, 30 दिसंबर को 10:55 बजे दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे. जिसके बाद सीएम 12:30 बजे खंडवा के हनुवंतिया लिए रवाना होंगे, जहां सीएम स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम शाम 5 बजे हनुवंतिया से सिंगाजी पहुंचकर दर्शन पूजन कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रात्रि विश्राम हनुवंतिया में करेंगे.
Dec 30, 2023 10:27 (IST)
नर्मदा एक्सप्रेस में बम की खबर अफवाह, चेकिंग के बाद दो बजे रवाना हुई ट्रेन
नर्मदा एक्सप्रेस में बम की अफवाह खबर फैलाई गई. दरअसल, पुलिस को नर्मदा एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मिसरोद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर जांच की. यहां लगभग 2 घंटे तक सर्चिंग ऑपरेशन चला. वहीं डॉग स्क्वायड और बम स्क्वाड ने पूरी ट्रेन की सघन चेकिंग की. चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई. बता दें कि चेकिंग के बाद करीब दो बजे ट्रेन दोबारा रवाना हुई.