Lok Sabha Election 2024: बीते दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर (Alirajpur) के जोबट में 11 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म (Rape Case) की वारदात हुई थी. पीड़िता के परिजनों से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और विधायक विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuriya) सहित अन्य नेताओं ने मुलाकात की थी. बाद में इस वारदात में शामिल लोगों के भाजपा के रिश्तेदार होने का आरोप भी लगाया था. लेकिन, अब कांग्रेस प्रदेश के बड़े नेता जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. दोनों नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता आदिवासी नाबालिग के परिवार की पहचान उजागर कर दी थी.
यह है पूरा मामाला
दरअसल, जोबट क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि इन दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवार की पहचान उजागर की है. इस महिला की शिकायत के आधार पर जोबट थाना पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: इंदौर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अक्षय बम ने भाजपा में जाने की बताई वजह, जानिए क्या कहा
ऐसे की पीड़िता की पहचान उजागर
बताया गया है कि इन दोनों नेताओं ने पीड़ित आदिवासी बच्ची के परिजनों से मुलाकात की थी और उनके साथ बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे. कथित तौर पर दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीड़ित परिवार की तस्वीर भी साझा की थी. इसी आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election: महिलाओं के बीच पहुंच कर सिंधिया ने नुक्कड़ नाटक की तरह किया प्रचार, जमकर बजीं तालियां, देखें वीडियो