MP BJP List : टिकट कटने से नाराज मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने खोला मोर्चा, सिंधिया के जय पैलेस के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

MP BJP Candidate List 2023: सिंधिया ने याद दिलाया कि उन्होंने गोयल के लिए तीन बार टिकट का इंतजाम किया, जिनमें से दो चुनावों में वह हार गए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके और मुन्ना (गोयल) के साथ खड़ा हूं और आपकी सभी समस्याओं का समाधान करूंगा.'' सिंधिया के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी मान गए.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
मुन्नालाल गोयल का टिकट कटने से नाराज हुए उनके समर्थक पहुंचे जय विलास पैलेस

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं ने सड़क पर आना शुरू कर दिया हैं. इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के वफादार माने जाने वाले भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल (Munnalal Goyal) के समर्थकों ने ग्वालियर (Gwalior) में सिंधिया के जय विलास पैलेस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी पहुंचे पैलेस के गेट तक

इसके बाद प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद पैलेस के गेट पर पहुंचे और कहा कि वह उनके और गोयल के साथ हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को 92 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी, जिसमें गोयल का नाम नहीं था. गोयल ग्वालियर-पूर्व सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. भाजपा ने इस सीट से माया सिंह को मैदान में उतारा है.

पहले कांग्रेसी थे मुन्नालाल गोयल

गोयल 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर ग्वालियर-पूर्व से जीते थे. वह और सिंधिया के प्रति वफादार कई विधायक इस्तीफा देकर मार्च 2020 में भाजपा में शामिल हो गए थे, जिससे कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई और सत्ता में भाजपा की वापसी हुई थी.

हालांकि, गोयल भाजपा उम्मीदवार के रूप में अगला उपचुनाव हार गए थी. बाद में उन्हें सरकार के स्वामित्व वाले एमपी बीज निगम का अध्यक्ष बनाया गया. इस बार उन्हें ग्वालियर-पूर्व से टिकट मिलने की उम्मीद थी.

Advertisement

करेंगे पार्टी नेतृत्व से बात

गोयल ने कहा कि मैं इस बारे में पार्टी नेतृत्व से बात करने जा रहा हूं. गोयल ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में लोगों के लिए अथक कार्य किया है. गोयल के समर्थकों के आक्रोश को शांत करने की कोशिश करते हुए सिंधिया ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं की ताकत को समझते हैं। उन्होंने कहा कि 15-20 साल पहले कई कद्दावर नेताओं के टिकट काटे गए थे.

सिंधिया ने कहा, हूं साथ

सिंधिया ने याद दिलाया कि उन्होंने गोयल के लिए तीन बार टिकट का इंतजाम किया, जिनमें से दो चुनावों में वह हार गए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके और मुन्ना (गोयल) के साथ खड़ा हूं और आपकी सभी समस्याओं का समाधान करूंगा.'' सिंधिया के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी मान गए.

Advertisement

भाजपा द्वारा शुक्रवार को अपनी पांचवीं सूची जारी किए जाने के बाद, टिकट पाने में असफल रहे कई नेताओं के समर्थकों ने जबलपुर में पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के सामने हंगामा किया. यादव मध्य प्रदेश भाजपा चुनाव अभियान समिति के प्रभारी हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi Visit Gwalior: ढाई घंटे ग्वालियर में रुकेंगे PM मोदी, जानिए 21 अक्टूबर का कार्यक्रम 

वायरल हुआ एक वीडियो

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में भीड़ यादव के आसपास धक्का-मुक्की करती दिखी, जबकि एक सुरक्षाकर्मी मंत्री की सुरक्षा की कोशिश करता नजर आया। कुछ लोगों को सुरक्षा गार्ड की पोशाक पहने एक व्यक्ति के साथ धक्कामुक्की करते हुए भी देखा गया, जिसने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करते हुए रिवॉल्वर निकालने की कोशिश की थी.

Advertisement

यादव और राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक हुई। बाद में, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यादव के सुरक्षा गार्ड की शिकायत के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें:MP Election 2023: उर्जा मंत्री तोमर का अनोखा चुनाव प्रचार, घर-घर जाकर मांग रहे हैं एक रुपया और खाना !

Topics mentioned in this article