MP Elections: ये हैं महाकौशल के अरबपति प्रत्याशी, जानिए कौन कितनी संपत्ति का मालिक? 

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: PCC चीफ कमलनाथ वैसे तो कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं लेकिन संपत्ति के मामले में काफी पीछे हैं. कमलनाथ ने एफिडेविट में अपनी कुल संपत्ति 132 करोड़ रुपए बताई है. उनकी पत्नी के 30 लाख रुपए नगद हैं जबकि कमलनाथ के पास 3.30 लाख रुपए नगदी है. चल संपत्ति के तौर पर 7 करोड़ रुपए और अचल संपत्ति 64 करोड़ रुपए है

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ये हैं महाकौशल के अरबपति प्रत्याशी, जानिए कौन कितनी संपत्ति का मालिक?

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: जब-जब चुनाव होते हैं तो नेताओं की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी जनता के सामने पेश हो जाता है. यदि बात मध्यप्रदेश के महाकौशल अंचल की हो तो यही वो इलाका है जहां मध्यप्रदेश के सबसे धनी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. संपत्ति की दृष्टि से देखा जाए तो विजयराघौगढ़ के विधायक और पूर्व मंत्री संपत्ति के मामले में अव्वल पायदान पर हैं. दूसरे नंबर पर आते हैं तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा और तीसरे नंबर पर छिंदवाड़ा और पीसीसी चीफ कमलनाथ का नाम आता है. महाकौशल के तीन प्रत्याशी पूरे प्रदेश के सबसे रईस नेताओं में शुमार हैं. 

संजय पाठक

संजय पाठक के पास चल संपत्ति 74 करोड़ 16 लाख 66 हजार 326 रुपए की है और अचल संपत्ति की कीमत 60 करोड़ 46 लाख 16 हजार 574 रुपए बताई गई है. उनकी पत्नी के पास 44 करोड़ 97 लाख 38 हजार 27 रुपए की चल संपत्ति है और 62 करोड़ 49 लाख 7 हजार 625 रुपए की अचल संपत्ति की वे मालकिन हैं. संजय की सालाना आय 3.96 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी की सालाना आय 4.28 करोड़ रुपए है. संजय और उनकी पत्नी पर 11.78 करोड़ और 7.66 करोड़ का ऋण भी है. 

Advertisement

संजय शर्मा

अब बात तेंदूखेड़ा से विधायक संजय शर्मा की करते हैं, संजय शर्मा ने अपनी चल संपत्ति 110 करोड़ रुपए बताई है. उनके पास 19 लाख रुपए के 38 तोला सोने के जेवर हैं. पत्नी के पास 26 लाख रुपए मूल्य के 50 तोला सोने के जेवर हैं. संजय ने अपनी अचल संपत्ति 99.34 करोड़ रुपए बताई है. इसके अलावा पति-पत्नी पर 84 करोड़ रुपए का कर्ज भी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - तस्करों ने पेड़ में छुपा रखी थी 'चुनावी शराब', आबकारी टीम ने की जब्त

कमलनाथ

पीसीसी चीफ कमलनाथ वैसे तो कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं लेकिन संपत्ति के मामले में काफी पीछे हैं. कमलनाथ ने एफिडेविट में अपनी कुल संपत्ति 132 करोड़ रुपए बताई है. उनकी पत्नी के 30 लाख रुपए नगद हैं जबकि कमलनाथ के पास 3.30 लाख रुपए नगदी है. चल संपत्ति के तौर पर 7 करोड़ रुपए और अचल संपत्ति 64 करोड़ रुपए है. पत्नी अलका नाथ के पास 1 किलो सोने के जेवरात हैं. अलका नाथ ने 45 करोड़ रुपए का निवेश भी किया हुआ है और उनके  पास 16 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़: बीजेपी ने घोषणापत्र को नाम दिया 'मोदी की गारंटी', ₹ 500 में सिलेंडर और महिलाओं को ₹12 हजार सालाना