MP Election 2023: पुनासा में साड़ियों से भरी गाड़ी बरामद, कांग्रेस ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप 

Madhya Pradesh Assembly Elections: खंडवा (Khandwa) जिले की मांधाता विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साड़ियों से भारी एक कार को पकड़ा है. यह गाड़ी पुनासा (Punasa) में घूम रही थी. कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि इस कार के जरिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता पुनासा जा रहे थे. साथ ही वार्डो में महिलाओं को साड़ियां बांटकर उन्हें आज के आज के कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुनासा में साड़ियों से भरी गाड़ी बरामद, कांग्रेस ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप 

Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) होने वाले हैं. इसी कड़ी में चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई है. ऐसे में राजनीतिक दल एक–दूसरे की हर छोटी–बड़ी हरकत पर नज़र रख रहे है. खंडवा (Khandwa) जिले की मांधाता विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साड़ियों से भारी एक कार को पकड़ा है. यह गाड़ी पुनासा (Punasa) में घूम रही थी. कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि इस कार के जरिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता पुनासा जा रहे थे. साथ ही वार्डो में महिलाओं को साड़ियां बांटकर उन्हें आज के आज के कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित कर रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारी सक्रियता के चलते BJP वाले ऐसा करने के पहले ही पकड़ लिए गए. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BJP पर लगाए प्रलोभन के आरोप 

दरअसल, चुनावों को नज़दीक देखते हुए तमाम पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरकीब लगा रही है. लेकिन चुनावों के मद्देनजर पूरे प्रदेश में आचार संहिता भी लागू है. ताज़ा मामला खंडवा के पुनासा इलाके का है. जहां पर मांधाता विधानसभा के पुनासा में एक कार से काफी मात्रा में साड़ियां बरामद की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस गाड़ी को पकड़ा हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा वाले अपने कार्यक्रम में बुलाने के लिए महिलाओं को साड़ियां बांटकर प्रलोभन देने की कोशिश में थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Election : शिवराज हैं धोनी और विजयवर्गीय हार्दिक पांड्या... राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह का तंज
 

Advertisement

गाड़ी को बरामद कर पुलिस कर रही मामले की जांच 

यह कार पुनासा बीजेपी के नगर उपाध्यक्ष की बताई जा रही है. कार्यकर्ताओं ने इस कार को पड़कर पुनासा पुलिस चौकी के हवाले कर दिया है, जहां मामले की जांच जारी है. एफएसटी के अधिकारी महेशचंद वर्मा का कहना है कि हमें साड़ियों से भरी कार पकड़े जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कार को तुरंत जब्त कर लिया गया है. शुरुआती जांच में कार से 129 साड़ियां मिली है, बाकी पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. मामले की इत्तिला मिलते ही मांधाता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह भी पुनासा चौकी पहुंचे. उत्तमपाल का आरोप है कि बीजेपी के लोग मतदाताओं को रुपए तथा साड़ियो का प्रलोभन दे रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Onion Price: प्याज की बढ़ती कीमत पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने BJP सरकारों को लेकर कही ये बड़ी बात