कटनी में आचार संहिता की अनदेखी! पुलिस ने नगर निगम का टैंकर किया जब्त 

टैंकर की कीमत 80 हज़ार रुपए है बताई जा रही है. जिसपर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कारवाई की गई है. यह कार्रवाई संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत की गई है. SP अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि आचार सहिता का पालन करने के लिए अधिकारियों का अमला जिले में तैनात है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कटनी पुलिस ने टैंकर जब्त करके लिया एक्शन

Madhya Pradesh Latest News: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. इसी के साथ प्रदेश में चुनाव आचार संहिता भी लागू है. आचार संहिता के पालन के लिए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. इसी कड़ी में कटनी जिले में बुधवार को नगर निगम का पानी टैंकर जब्त किया गया है. टैंकर की कीमत 80 हजार रुपए है. आचार संहिता लागू होने के चलते संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है. जिले भर में अवैध मूवमेंट के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. साथ ही संपत्ति विरूपण वाहनों पर लगी नेम प्लेट आदि पर भी कार्रवाई की जा रही है. 

टैंकर पर लिखा था प्रत्याशी का नाम 

दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिले के माधव नगर के पास एक टैंकर मिला है. इस टैंकर पर भाजपा प्रत्याशी का नाम लिखा था. पुलिस को खबर मिली कि यह टैंकर भाजपा विधायक संदीप जायसवाल को नगर निगम ने दी थी. जिसके बाद भाजपा से वह पुनः प्रत्याशी बनाए गए हैं लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद नगर निगम ने विधायक का नाम टैंकर से नहीं हटवाया है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक्शन लेते हुए टैंकर को जब्त किया है. टैंकर पर बीजेपी प्रत्याशी का नाम लिखे होने के चलते उसे जब्त कर थाना परिसर में खड़ा किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें :PM Modi Visit Gwalior: 21 अक्टूबर को ग्वालियर के दौरे पर पीएम मोदी, सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि!

Advertisement

पुलिस ने टैंकर जब्त करके लिया एक्शन 

इस टैंकर से प्रत्याशी के नाम को पेंट करवा के मिटा दिया गया है. इस टैंकर की कीमत 80 हज़ार रुपए है बताई जा रही है. जिसपर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कारवाई की गई है. यह कार्रवाई संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत की गई है. SP अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि आचार सहिता का पालन करने के लिए अधिकारियों का अमला जिले में तैनात है. इसके बाद भी कार्रवाई के दौरान आचार संहिता की अनदेखी के का मामले सामने आ रहे है. इस घटना में आगे की जांच जारी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: CG Election 2023: कांग्रेस को इस विधायक का टिकट काटना पड़ा भारी, निर्दलीय ताल ठोकने का कर दिया ऐलान