
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव को कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को लेकर जनता के बीच अलग ही दीवानगी देखने को मिली है. इंदौर विधानसभा 1 (Indore Assembly) के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने अपने हाथों पर परमानेंट टैटू बनवा लिया जिस पर लिखा है, "मैं भी कैलाश विजयवर्गीय." इस पर BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने अपने तमाम समर्थकों का आभार व्यक्त किया. समर्थकों का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर ज़िले में विकास का काम लिया है. बता दें कि करीब 100 से ज़्यादा समर्थकों ने विधानसभा चुनावों से पहले अपने हाथों पर कैलाश विजयवर्गीय के नाम का परमानेंट टैटू बनवा लिया है.
"विजयवर्गीय हमारे भगवान और मरते दम तक रहेगा नाम"
कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने अपने नेता विजयवर्गीय के नाम का परमानेंट टैटू बनवा लिया है. समर्थकों का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय ने पूरे इंदौर में विकास किया है और यही हसरत लेकर इंदौर के करीब सौ से अधिक उनके समर्थकों ने अपने हाथों में परमानेंट टैटू बनवा लिया है. समर्थकों से जब ऐसा करने के पीछे वजह पूछी गई तो उन्होंने दिलचस्प-सा जवाब दिया. समर्थक आकाश पंवार ने बताया कि कैलाश विजयवर्गीय हमारे भगवान हैं ओर यह टैटू मरते दम तक हमारे साथ रहेगा. वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने अपने युवा समर्थकों के जूनून को देखते हुए सरहाना की.

यह भी पढ़ें : खजूर के पेड़ से प्रकट हुई थी माता, नबाबों के समय ऐसे हुई थी इस मंदिर की स्थापना