MP Elections: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची कटनी, BJP उम्मीदवार के समर्थन में किया रोड शो 

MMadhya Pradesh Assembly Election 2023: संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मेदवार को बाहरी बताते हुए हमला किया. उन्होंने कहा, "वह चुनाव के समय वोट मांगने आए है लेकिन पूरा जीवन कांग्रेस उम्मीदवार ने भोपाल में बिताया है जबकि मैं क्षेत्र की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चला हूं. मैं सभी गरीबों की हमेशा मदद करते आया हूं." उन्होंने आमसभा को संबोधित करने के बाद जनता से खुद को जिताने की अपील की. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची कटनी, BJP उम्मीदवार के समर्थन में किया रोड शो

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावों (Assembly Election) को लेकर सियासत गरमाई हुई हैं. इसी कड़ी में बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कटनी (Katni) ज़िला पहुंची. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ज़िले के विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही में रोड शो किया. स्मृति ईरानी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सत्येंद्र पाठक (Sanjay Satyendra Pathak) के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congressपर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी के संबोधन से पहले BJP प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा, "हर हर मोदी, घर घर मोदी का नारा सही है. सभी घरों में मोदी जी की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. वैक्सीन का विरोध करने वाले कांग्रेसियों ने भी वैक्सीन लगवाया है."

इसके बाद संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मेदवार को बाहरी बताते हुए हमला किया. उन्होंने कहा, "वह चुनाव के समय वोट मांगने आए है लेकिन पूरा जीवन कांग्रेस उम्मीदवार ने भोपाल में बिताया है जबकि मैं क्षेत्र की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चला हूं. मैं सभी गरीबों की हमेशा मदद करते आया हूं." उन्होंने आमसभा को संबोधित करने के बाद जनता से खुद को जिताने की अपील की. 

Advertisement

स्मृति ने राहुल गांधी पर भी चुटकी लेते हुए संजय सत्येंद्र पाठक से कहा,  

"संजू भैया आपने सारे काम किए हैं लेकिन एक काम छोड़ दीए हो, जब आप कांग्रेस में थे तब राहुल गांधी को नेता नहीं बना पाए...संजू भईया साल 2014 में BJP में शामिल हुए थे. महाभारत के समय राजा को संजय समझाते थे लेकिन कलयुग में संजय ने कौरवों का साथ छोड़ दिया है और वो पांडवो के साथ आकर  में जुट गए." 

यह भी पढ़ें : MP Election : आचार संहिता के बीच बिक रही अवैध शराब, ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा- करेंगे प्रदर्शन

Advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंच से निशाना साधते कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में BJP को कहते थे कि धर्म की बात करते है. अयोध्या में मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन जब से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं. तब से मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ, मंदिर भी बन रहा है और 22 जनवरी को मंदिर की उद्घाटन की तारीख भी बता रहे है. अब ऐसे में मंदिर का विरोध करने वाले भगवान से कैसे आंखें मिला पाएंगे? बता दें कि स्मृति ईरानी ने जनता से आगामी 17 नवंबर के चुनावों में संजय सत्येंद्र पाठक को जिताने की अपील की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Election 2023: बड़वानी के पानसेमल से कांग्रेस की प्रत्याशी के खिलाफ उठे विरोध के स्वर, दिखाए गए काले झंडे