Madhya Pradesh Assembly By Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की सूची जारी हो गई है. सीहोर कांग्रेस से उपचुनाव में बुधनी के प्रत्याशी राजकुमार पटेल होंगे. पहले भी राजकुमार पटेल यहां से विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हैं.वहीं, विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा को टिकट देकर कैंडिडेट बनाया गया. AICC ने सूची जारी करते हुए अमस और एमपी समेत कुल दोनों राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नामों का ऐलान किया है.
बीजेपी पहले ही जारी कर चुकी है लिस्ट
हालांकि, बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर पहले ही अपने कैंडिडेट के नामों की घोषणा कर चुकी थी. वहीं, इसी क्रम में रविवार देर शाम कांग्रेस ने भी एमपी की दोनों विधानसभा सीटों में होने वाले उपचुनाव को लेकर अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें- अब चप्पल वाले भी कर सकेंगे हवाई जहाज में सफर, मात्र 1000 रुपये में मिलेगा टिकट
कांग्रेस ने एमपी में बड़ी जीत का किया दावा
एमपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है- विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मुकेश मल्होत्रा और बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए राजकुमार पटेल को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है. कांग्रेस ने मतदाताओं के आशीर्वाद की अपील की है. साथ कहा है कि इस बार लोकतंत्र के हत्यारों को करारा जवाब दिया जाएगा. कांग्रेस के हमारे अधिकृत प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से विजयपुर और बुधनी विधानसभा का उपचुनाव जीतेंगे. यह उपचुनाव प्रदेश की जनविरोधी सरकार के पतन की आधारशीला रखेगा.
ये हैं बीजेपी के कैंडिडेट
बुधनी से बीजेपी के कैंडिडेट पूर्व सांसद रहे रमाकांत भार्गव हैं. बता दें, कि इस सीट पर पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम चर्चा में था. लेकिन उनको टिकट नहीं मिला. हालांकि, इस पर कार्तिकेय ने कहा कि रमाकांत भार्गव जी मेरे लिए पितातुल्य हैं, बुधनी चुनाव में पूरी उर्जा के साथ काम करूंगा. वहीं, रामनिवास रावत को बीजेपी ने विजयपुर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.
ये भी पढ़ें- MP News: इंदौर फैशन शो में बजरंग दल ने मचाया उत्पात, तो आयोजन हुआ रद्द