Madhav Tiger Reserve in MP: मध्य प्रदेश के 9वें और देश के 58वें 'माधव टाइगर रिजर्व' का आज शाम 4 बजे सीएम मोहन यादव लोकार्पण करेंगे. साथ ही सीएम राष्ट्रीय उद्यान के अंदर 13 किलोमीटर लंबी पत्थर की सुरक्षा दीवार का भी उद्घाटन करेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे. साथ ही एक बाघिन को भी रिलीज किया जाएगा. 3 साल की इस मादा टाइगर को पन्ना टाइगर रिजर्व से लाया गया है.
10 मार्च को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की जयंती है. इसलिए 'माधव टाइगर रिजर्व' का उद्घाटन आज किया जाएगा.
इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व में शामिल किए जाने पर खुशी व्यक्त की और इसे ‘वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत समाचार' बताया.
ये टाइगर रिजर्व बहुत है खास
यह देश का एकमात्र टाइगर रिजर्व है, जिसके भीतर अंतरराष्ट्रीय महत्व की जल संरचना रामसर साइट भी मौजूद होगी. 248 हेक्टेयर में फैले सांख्य सागर (चांदपाठा झील) को 2022 में रामसर साइट घोषित किया गया था. वहीं 13.5 किमी लंबी, 8 फीट ऊंची दीवार से घिरा होने और शहरी इलाके से सटा होने से यह टाइगर रिजर्व बेहद खास है. यहां रिजर्व के भीतर कई ऐतिहासिक भवन और पक्षी विहार भी है.
'माधव टाइगर रिजर्व' का कुल क्षेत्रफल 1651.38 वर्ग किमी है. इसमें 375.28 वर्ग किमी का कोर एरिया और 1276.15 वर्ग किमी का बफर एरिया बनाया गया है. सभी शिवपुरी जिले में.
1956 में हुई थी 'माधव टाइगर रिजर्व' की स्थापना
'माधव टाइगर रिजर्व' में अभी 2 शावक समेत कुल 5 टाइगर हैं. यह रिजर्व 1751 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसका मुख्य क्षेत्र 375 वर्ग किलोमीटर और बफर जोन 1276 वर्ग किलोमीटर है. बता दें कि 'माधव राष्ट्रीय उद्यान' की स्थापना साल 1956 में हुई थी.
CM ने प्रधानमंत्री को व्यक्त किया आभार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को एक बयान में राज्य को उपहार के रूप में नौवां बाघ अभयारण्य देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि यह देश का 58वां संरक्षित क्षेत्र होगा, जहां बाघों का संरक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले में स्थित बाघ अभयारण्य से वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में यह मध्य प्रदेश की बड़ी उपलब्धि है.