मछली परिवार के दूसरी जमीनों की होगी जांच, अवैध जमीन और कब्जे का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड

Machhli Family: कोकता इलाके में लंबे समय से कब्जे वाली जमीनों की भी जांच होगी. बता दें कि मछ्ली परिवार की कोठी तोड़े जाने को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन ये अब टल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Machhli family Other lands investigated: ड्रग्स तस्करी और दुष्कर्म मामले (Drug Trafficking-Rape Case) में गिरफ्तार शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन की आखिरी किले पर बुलडोजर चलाने के बाद प्रशासन अब इस परिवार की दूसरी अवैध जमीनों की जांच में जुट गया है. मछली परिवार के पास कहां-कहां अवैध जमीन और कब्जे है, इसका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. वहीं कोकता इलाके में लंबे समय से कब्जे वाली जमीनों की भी जांच होगी. 

हाईकोर्ट में टली सुनवाई

इस कार्रवाई के खिलाफ मछ्ली परिवार हाईकोर्ट पहुंचा. मछली के वकील ने दावा किया कि हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया. मछ्ली परिवार ने तुरंत सुनवाई के लिए  हाईकोर्ट में आवेदन दिया था और शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन यह सुनवाई टल गई और कोर्ट ने 26 अगस्त की तारीख दी है.

मछली के वकील ने कहा कि जमीन सरकारी नहीं है, इसके पूरे कागज हमारे पास है. दस्तावेजों के साथ हम हाईकोर्ट गए हैं. वहीं तेज बारिश में भी कार्रवाई जारी है.

मछली परिवार का आलीशान बंगले पर बुलडोजर कार्रवाई

मध्य प्रदेश में कुख्यात मछली परिवार के साम्राज्य के आखिरी किले पर गुरुवार, 21 अगस्त को बुलडोजर कार्रवाई हुई. यह बंगला भोपाल के आनंदपुर कोकता इलाके के वार्ड नंबर 62 में स्थित था. प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर तीन मंजिला हवेली मछली परिवार ने बनाई थी. ये बंगला 1990 के आस पास बनाया गया था. इसमें 30 से ज्यादा कमरे, गैरेज, पार्क और झूला भी बनाया गया था. इससे पहले 30 जुलाई को मछली परिवार के 100 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला था. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

भोपाल पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम में बड़ा खुलासा किया था. भोपाल क्राइम ब्रांच ने नशे के साथ हथियार, वीडियो ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण जैसे कई गंभीर मामलों की कड़ियों का खुलासा किया था. इसके अलावा भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को भी गिरफ्तार किया था. इनकी गिरफ्तारी के बाद शारिक मछली को भी गिरफ्तार किया गया था. 

ये भी पढ़े: विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेला: आज पांढुर्णा में बरसेंगे पत्थर... बहेंगी खून की नदियां, 600 पुलिस बल-45 डॉक्टर-16 एम्बुलेंस तैनात

Advertisement

Topics mentioned in this article