मां शारदा धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मैहर रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर सख्त सुरक्षा, किया गया निरीक्षण

Maihar News: मैहर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी गई है. भक्तों को बिना किसी परेशानी के दर्शन का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्टेशन परिसर में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें मंदिर से सीधा प्रसारण (लाइव दर्शन) दिखाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Maihar Railway Station and Bus Stop Inspection: शारदीय नवरात्रि पर्व की शुरुआत के साथ ही मैहर स्थित मां शारदा धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. सुबह से ही हजारों की तादात में श्रद्धालु मां शारदा शक्ति स्वरूप के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हर वर्ष की तरह इस बार भी नवरात्र पर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. 

मैहर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी 15 ट्रेनें

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी गई है. भक्तों को बिना किसी परेशानी के दर्शन का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्टेशन परिसर में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें मंदिर से सीधा प्रसारण (लाइव दर्शन) दिखाया जा रहा है. इसके अलावा लंबी दूरी से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 15 ट्रेनों को मैहर रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है. इससे यात्रियों को सीधे मैहर उतरने और मंदिर पहुंचने में आसानी होगी.

मैहर रेलवे स्टेशन पर सख्त सुरक्षा

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रहा है. सोमवार को विशेष रूप से डॉग स्क्वायड की मदद से स्टेशन, बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच की गई. सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी सतत निगरानी की जा रही है.

सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी

भक्तों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में टेंट, पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा जैसी व्यवस्थाएं भी की गई हैं. प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि भक्त सुरक्षित और सहज वातावरण में मां शारदा के दर्शन कर सकें.

Advertisement

अतिरिक्त बल की तैनाती की गई

बम स्क्वायड टीम के प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि सामान्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों की संख्या अधिक है, इसलिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक स्थानों पर जांच की गई है और बीडीएस टीम रीवा के साथ मिलकर सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी यात्री सुरक्षित माहौल में यात्रा कर सकें और किसी प्रकार की असुविधा न हो.

रेलवे प्रशासन की यात्रियों से अपील

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि किसी भी समस्या या सहायता की आवश्यकता होने पर यात्री स्टेशन आरपीएफ, जीआरपी या 139 नंबर पर संपर्क करें. वहीं अगर किसी यात्री को कोई संदिग्ध बैग या वस्तु दिखाई देती है तो उसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें और उसे छूने का प्रयास न करें.

Advertisement

एंबुलेंस और डॉक्टर टीम की भी तैनात

जीआरपी थाना प्रभारी एसपी गौतम ने बताया कि मेले की भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है और फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए टेंट लगाकर रुकने की व्यवस्था की है, जहां पंख कूलर पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही स्टेशन परिसर में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. किसी भी आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी तैनात है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 15 ट्रेनों का स्टॉपेज रखा है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे आसानी से यात्रा कर सकें.

ये भी पढ़े: Sanchi Dairy Price Cuts: मध्य प्रदेश में कम हो गए सांची ब्रांड के पनीर-घी-मक्खन के दाम, नई दरें लागू, देखिए पूरी लिस्ट

Advertisement

ये भी पढ़े: Naxalite Encounter: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, शव बरामद

ये भी पढ़े: 

Topics mentioned in this article