उज्जैन में हादसा ! LPG कंटेनर ने किसान को मारी टक्कर, मौके से ड्राइवर फरार 

Ujjain Accident : घटनास्थल पर किसान का शव सड़क पर पड़ा था. गुस्साए लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने गांव के लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया. फ़िलहाल, पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो - सांकेतिक

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. उन्हेल-नागदा रोड पर LPG गैस से भरे तेज रफ्तार कंटेनर ने 55 साल के किसान रमेश राव को टक्कर मार दी. कंटेनर ने किसान को करीब 100 मीटर तक घसीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक,  रमेश राव ग्राम चक कमेड़ के रहने वाले थे. गुरुवार सुबह वे अपने खेत पर पानी देने के बाद घर लौट रहे थे. चौकी के पास तेज गति से आ रहे कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया और घसीटता हुआ ले गया. इसके बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

2 घंटे बाद पहुंची पुलिस

हादसे की खबर फैलते ही गांव के लोग भड़क उठे. उन्होंने मृतक के परिवार को आर्थिक मदद और ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. गुस्साए ग्रामीणों ने आगर रोड पर चक्काजाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के पुलिस दो घंटे के बाद मौके पर पहुंची. भैरवगढ़ पुलिस ने समझाइश देकर चक्काजाम खत्म करवाया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

Gwalior : पिकनिक मनाने गए 4 दोस्त ! एक को ले गया मगरमच्छ, मंजर देखते रहे सब

पैर में चप्पल नहीं, नोटों से भरा बैग कर दिया वापिस ! ईमानदारी देख पुलिस भी हुई फिदा

विधायक के बेटे ने की 64 करोड़ की ठगी ! रौब नहीं आया काम, घर में घुसी पुलिस

खिड़की पर आकर बार-बार रोती थी लड़की, पड़ोसियों ने देखा तो हुआ हैरान करने वाला खुलासा

ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

मृतक के बेटे अजय ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. इसी वजह से मुआवजे की मांग करते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम की. वहीं, एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि दो महीने पहले भी इसी सड़क पर ऐसा ही हादसा हुआ था लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. CSP सुमित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को काफी समझा-बुझाकर शांत किया. कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

Topics mentioned in this article