विज्ञापन

Looteri Dulhan Gang : खुद की प्रेमिका को माँ क्यों बताता था ये शातिर ? पुलिस ने पकड़ा तो उगले राज़

Khandwa : पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दूल्हे को ठगने के लिए दो घंटे के लिए 2,000 रुपये में एक लड़की को दुल्हन का किरदार निभाने के लिए किराए पर रखा था. उसने अपनी प्रेमिका को मां और एक अन्य लड़की को पत्नी के रूप में पेश किया.

Looteri Dulhan Gang : खुद की प्रेमिका को माँ क्यों बताता था ये शातिर ? पुलिस ने पकड़ा तो उगले राज़
Looteri Dulhan Gang : खुद की प्रेमिका को माँ क्यों बताता था ये शातिर ? पुलिस ने पकड़ा तो उगले राज़

Looteri Dulhan Gang : खंडवा में लुटेरी दुल्हन गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार हुआ है. ये आरोपी पुलिस से बचने के लिए वेश बदलकर खंडवा के हरसूद क्षेत्र में छिपा हुआ था. आरोपी के पास पहले पांच सिम कार्ड थे, जो बंद हो चुके थे. लेकिन जैसे ही उसने छठी सिम चालू की, पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली और उसे धर दबोचा. दरअसल, मामले के तार 23 जून 2023 से जुड़े हुए हैं. जब इंदौर के बेटमा इलाके का रहने वाला दीपक परमार अपनी बारात लेकर खंडवा पहुंचा था. ये बारात बसंत विहार कॉलोनी में एक किराए के घर पर पहुंची, जहां आरोपी राहुल उर्फ परसराम ने अपनी फर्जी बेटी पूजा से शादी की बात कही थी.... लेकिन जब बारात वहां पहुंची, तो घर पर ताला लगा मिला. ठगी की इस घटना में दीपक और उसका परिवार न सिर्फ बदनाम हुआ, बल्कि 1 लाख रुपये की ठगी का शिकार भी हो गया. इस घटना के बाद दीपक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. आरोपी तब से फरार था.

कैसे पकड़ा गया आरोपी ?

आरोपी राहुल ने पुलिस से बचने के लिए अपनी पहचान बदल ली. उसने दाढ़ी-मूंछ बढ़ा ली और हरसूद में कपड़ा व्यापारी बनकर रहने लगा. पुलिस लगातार उसके मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से खरीदी गई सिम का पता लगा रही थी. जैसे ही उसकी छठी सिम चालू हुई पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

क्या खुलासे हुए ?

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दूल्हे को ठगने के लिए दो घंटे के लिए 2,000 रुपये में एक लड़की को दुल्हन का किरदार निभाने के लिए किराए पर रखा था. उसने अपनी प्रेमिका को मां और एक अन्य लड़की को पत्नी के रूप में पेश किया.

ये भी पढ़ें : 

Looteri Dulhan: दुल्हन के दिए दूध ने दुल्हे को किया बेहोश, लाखों के गहने लेकर हो गई फरार

शादी के नाम पर लूट ! अशोकनगर में लुटेरी दुल्हन चढ़ी पुलिस के हत्थे, पहली रात कर दिया धोखा 

शादी की अगली सुबह लुटेरी दुल्हन पैसे-गहने लेकर हुई फरार, दुल्हा आधी रात पहुंचा थाने

शादी के बाद दिल तोड़ने वाली लुटेरी दुल्हन पर्दाफाश, सपना दिखाकर ऐसी बनाती थी शिकार

बहुत शातिर है पुलिस की गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन, शादी कर दूल्हे और ससुराल को लगाती थी चूना 

आरोपी पर कई मामले दर्ज

खंडवा SP मनोज राय ने बताया कि आरोपी राहुल उर्फ परसराम पर पहले से 28 मामले दर्ज हैं जिनमें ज्यादातर मामले गाड़ी चोरी के हैं. इस मामले में आरोपी के साथ उसकी पत्नी और महिला रिश्तेदार को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि आरोपी ने अन्य जगहों पर भी इसी तरह की ठगी की है या नहीं. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि उसके गिरोह के अन्य सदस्य कहां सक्रिय हैं ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close