विज्ञापन

Looteri Dulhan: जिसके साथ दुल्हा देख रहा था साथ निभाने के सपने, 24 घंटे में ही दे गई ऐसी सजा, युवक पहुंच गया अस्पताल

Chatarpur Crime News: छतरपुर में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. दुल्हन रात में दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद सोने-चांदी के जेवरात लेकर वहां से फरार हो गई. पुलिस ने पीड़ित युवक के पिता की शिकायत पर दुल्हन, दुल्हन के भाई और दोस्त सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया है.

Looteri Dulhan: जिसके साथ दुल्हा देख रहा था साथ निभाने के सपने, 24 घंटे में ही दे गई ऐसी सजा, युवक पहुंच गया अस्पताल
दुल्हे के साथ धोखाधड़ी करके दुल्हन हुई फरार

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chatarpur) जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के कुलवारा गांव में एक लुटेरी दुल्हन (Looteri Dulhan) ने शादी के 24 घंटे के अंदर ही अपने पति को लूट लिया. दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर दुल्हन ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. जिसके बाद पीड़ित युवक की हालत खराब हो गई और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने पीड़ित युवक के पिता की शिकायत पर आरोपी लुटेरी दुल्हन, दुल्हन के भाई, भाई के दोस्त सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सुहागरात से पहले दुल्हे को बेहोश कर दुल्हन हुई फरार

जानकारी के मुताबिक, कुलवारा गांव निवासी अशोक रावत के 29 वर्षीय पुत्र राजदीप रावत का विवाह चरखारी निवासी खुशी तिवारी के साथ 11 दिसंबर को हिंदू रीतिरिवाज के साथ गांव में संपन्न हुआ था. शादी में युवती का भाई छोटू तिवारी, दोस्त विनय तिवारी सहित अन्य लोग शामिल हुए थे. विवाह के बाद 12 दिसंबर की रात सुहागरात के पहले दुल्हन ने राजदीप को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद नव नवेली दुल्हन विवाह में चढ़ाए सोने चांदी के जेवरात और अपनी शादीशुदा नन्द के भी सोने चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई. 

बिचौलिए के माध्यम से हुई थी शादी

भाई को दुकान खुलवाने और मां के इलाज के लिए दुल्हे ने डेढ़ लाख रुपये दिए थे. राजदीप रावत के पिता अशोक रावत ने पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए घटना का जिक्र करते हुए बताया कि नैगंवा गांव के पारिवारिक पुरोहित शकुन पाठक ने यह रिश्ता करवाया था. विवाह से करीब 17 दिन पहले चरखारी जिला महोबा उत्तर प्रदेश के ग्राम गुड़ा निवासी पप्पू राजपूत और शकुन पाठक ने चरखारी के हनुमान मंदिर में लड़की दिखवाई थी. लड़की खुशी तिवारी के साथ उसका भाई छोटू तिवारी दोस्त विनय तिवारी भी साथ में आए थे, जिसमें उन्होंने बताया कि लड़की की मां की तबियत खराब रहती है, जिस कारण से उन्हें जल्दी शादी करना है. भाई बेरोजगार है इलाज की चिंता रहती है. 

भागने से पहले भाई छोटू को किया था कॉल 

पीड़ित दूल्हा राजदीप रावत ने बताया कि सुहागरात से पहले खुशी तिवारी ने मोबाइल फोन से अपने भाई छोटू तिवारी से बात की थी, जिसके बाद उसने मुझे दूध का ग्लास पीने को दिया. इसके बाद मुझे याद नहीं क्या है. जब होश आया तब सब कुछ गायब हो चुका था.

ये भी पढ़ें :- Girlfriend की मां से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए कातिल बन बैठा युवक, आरोपी को दी रूह कंपा देने वाली सजा

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

पुलिस ने अशोक रावत की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन खुशी तिवारी, भाई छोटू तिवारी, दोस्त विनय तिवारी सभी आरोपी निवासी चरखारी, जिला महोबा उत्तर प्रदेश एवं पप्पू राजपूत निवासी ग्राम गुड़ा, चरखारी, जिला महोबा उत्तर प्रदेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 319(2), 318 (4),123, 61(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- Social Media Fraud से रहे सावधान! इन सावधानियों को अपनाना हर बच्चे के लिए है खासतौर से जरूरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close