Madhy Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में चोरों के हौंसने कितने बढ़ गए हैं. बीती रात अज्ञात चोरों ने शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक को अपना निशाना बनाया. इस बैंक में न केवल चोर अंदर घुसे बल्कि उनके पास गैस कटर जैसे हथियार भी थे. चोर गैस कटर की मदद से न केवल बैंक के ताले तोड़ने में कामयाब रहे बल्कि उन्होंने इस बैंक में रखी तिजोरी को भी गैस कटर से तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि किसी कारण से चोर अपनी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए.
लोगों को मामूल हुआ तो बैंक वालों की खबर की
ऐसा क्यों हुआ यह अभी भी जांच का विषय है और पुलिस इस संबंध में जांच पड़ताल कर रही है. सुबह करीब साढे़ सात बजे के आसपास लोगों को मालूम चला की बैंक के ताले टूटे हैं तब उन्होंने बैंक में खबर की. इसके बाद बैंक कर्मचारी थाने पहुंचा और थाने में रिपोर्ट लिखाई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा ना तो बैंक का अलार्म बज रहा था और ना ही वहां कोई चौकीदार ही दिख रहा था. पुलिस ने रिकॉर्डिंग DVR अपने कब्जे में लेकर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों तक पहुंचाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गूडर में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. पहले गैस कटर से ताले तोड़े गए फिर तिजोरी को भी तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाश इसमें फेल रहे, और मौके पर ही गैस कटर और अन्य सामान छोड़कर भाग गए. बदमाश बैंक में घुस जाने के बावजूद भी अपना सामान छोड़कर कर क्यों भागे यह जांच का विषय है और पुलिस इस संबंध में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें Panna: एक्शन में आए पवई विधायक प्रहलाद, शिकायत के बाद अफसर और कर्मचारियों पर की ये कार्रवाई