Water Crisis : जब नहीं बुझी प्यास तो ग्रामीणों ने आवेदनों से बनाई 5 मीटर लंबी पूंछ, भोपाल में किया प्रदर्शन

Water Crisis In Bishankhedi Village : पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. लेकिन जब कुछ नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने दिए गए आवेदनों से पांच मीटर की एक लंबी पूंछ बना ली. उसे शरीर में लगाकर भोपाल पहुंच गए. विरोध प्रदर्शन किया. इसका वीडियो भी आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Demonstration In Divisional Commissioner Offices Bhopal : सीहोर के बिशनखेड़ी गांव के जल संकट का मामला अब राजधानी भोपाल पहुंच चुका है. दरअसल, गांव में व्याप्त जल संकट को लेकर ग्रामीणों ने कई जगह फरियाद की थी. आवेदन और ज्ञापन सौंपा था. लेकिन ये सब करने के बाद भी प्यास नहीं बुझी. कोई कार्रवाई नहीं हुई. समस्या अभी-भी जस की तस बनी हुई है. वहीं, इस मुद्दे को बीते दिन ग्रामीणों ने भोपाल में एक बेहद ही गांधीवादी तरीके से रखा. ये तरीका देखकर सबके-सब कुछ देर के लिए हैरान हो गए. ग्रामीणों ने जल संकट को लेकर अब तक दिए गए आवेदनों से एक पांच मीटर की लंबी पूंछ बनाई. और एक आवेदक अपने शरीर में पूंछ लगाए हुए जमीन पर लेटते हए आगे बढ़ा. धीरे-धीरे भोपाल स्थित संभागीय कमिश्नर कार्यालय पहुंच गया. यहां ग्रामीणों ने गांव के जल संकट को लेकर समूह में ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण जल संकट को लेकर दिए गए सभी आवेदनों से एक लंबी पूंछ बनाई है. उसे अपने शरीर में लगाए हुए है. भोपाल स्थित संभागीय कार्यालय के दरवाजे पर लेटते हुए अधिकारियों के पास अंदर जा रहा है. अन्य ग्रामीण भी साथ में मौजूद हैं.

Advertisement

भोपाल से महज 60 KM दूर है गांव 

ग्रामीणों ने आवेदनों की पूंछ बनाकर रेंगते हुए संभागायुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन भी किया है. इस ये मुद्दा तूल न पकड़े, तो तुरंत अधिकारियों ने संज्ञान लिया. राजधानी से 60 किलोमीटर दूर सीहोर के बिशनखेड़ी गांव में जल संकट को दूर करने के लिए निर्देश दिया गया. ग्रामीणों ने ये आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई जगह संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, पर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब देखना होगा कि जल संकट कब तक दूर होता है या नहीं...?

Advertisement

ये भी पढ़ें- CBI अधिकारी होने का धौंस दिखा कर की थी करोड़ों की वसूली, अब 'साहब' की हो गई ऐसी हालत

ये भी पढ़ें- सीहोर में एक माह में आगजनी की 430 घटनाओं से अन्नदाता हुए कंगाल, करोड़ों की फसलों को एक चिंगारी ने कर दिया खाक