Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) प्रचार के बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पिछोर से बीजेपी के एक विधायक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे एक युवक पर जमकर लाठियां बरसा रहे हैं. ये वीडियो वायरल (Viral Video) होते ही हड़कंप मच गया है. विधायक ने इसे फर्जी और विरोधियों की चाल बताया है.
लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी के विधायक का वायरल हुआ वीडियो पार्टी की मुसीबतें बढ़ा सकता है. वायरल वीडियो में पिछोर से विधायक प्रीतम सिंह लोधी अपनी उतरकर किसी युवक को लाठी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा सियासत भी शुरू हो गई है. इस वीडियो को लेकर पिछोर के विधायक प्रीतम सिंह लोधी का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. चुनाव को प्रभावित करने विरोधियों ने ऐसी चाल चली है.
बेटे ने बताया था कान के कच्चे हैं
बता दें कि कुछ दिनों पहले उनके बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें उसने कहा था कि उनके पिता अच्छे हैं लेकिन कान के कच्चे हैं. इस बात की भी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर थी. लोकसभा चुनाव के बीच वायरल हो रहे ये वीडियो पार्टी और विधायक की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh : दुर्ग बस हादसे में बड़ी लापरवाही आई सामने, अब होगी मजिस्ट्रियल जांच, PM Modi ने जताया दुःख